Thursday, September 18, 2025

CG: घर में घुसकर चाकूबाजी… पानी मांगने के बहाने खुलवाया दरवाजा, फिर किया ताबड़तोड़ वार; ग्रामीणों ने आरोपी को दबोचा

घायल ग्रामीण का इलाज अस्पताल में जारी। - Dainik Bhaskar

घायल ग्रामीण का इलाज अस्पताल में जारी।

जशपुर: जिले में बुधवार देर रात घर में घुसकर चाकूबाजी करने का मामला सामने आया है। यहां पानी मांगने के बहाने से पहले तो आरोपियों ने दरवाजा खुलवाया, फिर दरवाजा खुलते ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत के झांपीदहरा में धनेश्वर यादव बुधवार को अपने घर में था। दरवाजा अंदर से लगा हुआ था। उसकी एक युवक के साथ पुरानी रंजिश थी। इसका बदला लेने के लिए युवक एक युवती के साथ उसके घर आया। पानी मांगने के बहाने युवती ने धनेश्वर से दरवाजा खुलवाया। जैसे ही धनेश्वर ने दरवाजा खोला, उस पर युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया।

ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। बगीचा थाने के बाहर जमा लोग।

ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। बगीचा थाने के बाहर जमा लोग।

हालांकि, घटना के बाद आरोपी को ग्रामीणों ने धर दबोचा और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अंबिकापुर का रहने वाला है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति से लैंगा स्कूल में आया बदलाव

                                    रायपुर: राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से कोरबा जिले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories