Thursday, September 18, 2025

CG: बीएससी में फेल होने पर छात्र ने की खुदकुशी… दो विषय में हो गया था फेल कॉलेज से रूम पहुंचते ही लगा ली फांसी

DURG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीएससी के एक छात्र ने फेल होने पर फंसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र खिलेशानंद निषाद गरियाबंद जिले के रानीपार देवाछुरा गांव का रहने वाला था। वो दुर्ग साइंस कॉलेज में बीएससी सेकंडियर की पढ़ाई कर रहा था। मोहन नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खिलेशानंद बीएससी सेकंड ईयर का छात्र था। वो गरियाबंद जिले से दुर्ग आकर बीएसपी कर रहा था। साइंस कॉलेज में पढ़ने के चलते उसने दुर्ग में ही ब्वायज हॉस्टल में रहता था। बताया जा रहा है कि वो बीएससी सेकंडियर में दो विषयों में फेल हो गया था। इससे वो काफी अपसेट रह रहा था। गुरुवार सुबह वो कॉलेज गया और वहां से शाम को हॉस्टल लौटा। इसके बाद वो अपने कमरे में गया और फंखे से फंदा बनाकर उसमें झूल गया। जब उसके रूम के दूसरे छात्र आए तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर खिलेशानंद की लाश फंदे से लटकी हुई है। छात्रों ने तुरंत इसकी सूचना हॉस्टल इंचार्ज और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची शव को फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस का कहना है कि उन्होंने घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दे दी थी। इसके बाद अगले दिन परिजन दुर्ग पहुंचे। उनके सामने पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पुलिस कर रही मामले की जांच
परिजनों ने कहा कि उनका बेटा इतनी आसानी से फांसी नहीं लगा सकता है। उसके ऊपर अधिक मानसिक दबाव आया होगा। उनकी आशंका पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्रों के साथ ही बीएससी में मृतक के साथ पढ़ने वाले दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का स्पष्ट कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे विभागीय कामकाज की समीक्षा

                                    18 सितंबर को मंत्रालय में होगी बैठकरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : स्मार्ट चैटबॉट से घर बैठे मिलेगी नागरिक सुविधाएं

                                    बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगरीय निकाय होगावॉट्सएप्प...

                                    रायपुर : दिव्यांग खिलाड़ियों के साहस और संघर्ष है मिसाल – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

                                    राज्य स्तरीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता के समापन समारोह में...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories