Monday, May 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: रायपुर के कबीर नगर में बढ़ा चोरों का आतंक... एक ही...

CG: रायपुर के कबीर नगर में बढ़ा चोरों का आतंक… एक ही कॉलोनी में 3 दिन में 3 वारदातें, नाराज लोगों द्वारा थाने में ज्ञापन देकर लौटते ही फिर एक घर में लाखों की चोरी

RAIPUR: राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में चोर जमकर उत्पात मचाकर रखे हैं। इस इलाके में बीते 3 दिन से हर रोज चोरी की शिकायतें आ रही हैं। रविवार सुबह नाराज कॉलोनी वाले थानेदार को ज्ञापन सौंपने थाने गए थे, वो वहां से लौटे ही थे कि दोपहर के वक्त फिर एक घर में चोरी हो गई।

चोरों ने दिनदहाड़े एक महिला के घर पर धावा बोल दिया। वे घर की छत का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे, फिर अलमारी से नगद समेत सोने के गहने जेवरात पार कर दिए। फिलहाल मामले में आरोपी फरार है। पुलिस तलाश कर रही है।

दिवाली की खरीदारी करने गए थे, हो गई चोरी

पीड़िता रिंकी साहू के मुताबिक वह कबीर नगर की रहने वाली है। वर्तमान में रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज भिलाई में स्टूडेंट वेलफेयर डिपार्टमेंट में काम करती है। रविवार की दोपहर 3 बजे के करीब अपनी बेटी के साथ दिवाली की शॉपिंग करने बाजार गई थी। उनके पति भी घर में मौजूद नहीं थे। जब वह शाम साढ़े 8 बजे घर लौटी, तो देखा की घर का सामान बिखरा हुआ था।

चोरों ने कमरों पर आकर घर की तलाशी ली और पूरा सामान बिखेर दिया। कैश लेकर भाग गए।

चोरों ने कमरों पर आकर घर की तलाशी ली और पूरा सामान बिखेर दिया। कैश लेकर भाग गए।

छत का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे चोर

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के घर पर चोर छत के रास्ते से आया। घर की छत पर दरवाजे में अंदर से कुंडी बंद थी। चोरों ने लकड़ी के दरवाजे को ही बीच से पूरा तोड़ दिया, फिर उसने घर की तलाशी ली। पूरा सामान बिखेर दिया। कमरों में रखे आलमारी का ताला तोड़कर 25 हजार रुपये नगद समेत सोने और चांदी के जेवरात पार कर दिए।

चोर ने एक महिला के घर पर दिनदहाड़े धावा बोल दिया। वे घर की छत का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे।

चोर ने एक महिला के घर पर दिनदहाड़े धावा बोल दिया। वे घर की छत का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे।

इन गहनों पर किया हाथ साफ

FIR के मुताबिक, पीड़ित महिला के घर से एक सोने का हार, सोने की अंगुठियां, झुमका, कान के चेन समेत चांदी के कोई अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने इन गहनों की कीमत पुराने गहने के आधार पर 40 हजार रुपये आंकी है। हालांकि इनकी बाजार में असल कीमत लाखों में है।

पीड़ित महिला के घर से एक सोने का हार, सोने की अंगुठियां, झुमका, कान के चेन समेत चांदी के कोई अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए।

पीड़ित महिला के घर से एक सोने का हार, सोने की अंगुठियां, झुमका, कान के चेन समेत चांदी के कोई अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए।

कॉलोनी वाले हो चुके हैं हलाकान

कबीर नगर के मकान नंबर KBT-12, 46 में बीते 2 दिन में चोरी की वारदातें हुई। स्थानीय लोगों ने चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेने के साथ-साथ पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की, जिससे चोरी की घटनाएं रुक सके। थाने से उन्हें एक्शन लेने के आश्वासन के साथ-साथ पावती भी मिली और कुछ ही घंटे में फिर मकान नंबर KBT-27 में चोरी हो गई।

परेशान कॉलोनी वालों ने सुबह कबीर नगर थानेदार को ज्ञापन दिया था।

परेशान कॉलोनी वालों ने सुबह कबीर नगर थानेदार को ज्ञापन दिया था।

कबीर नगर में चोरों के लिए आसान टारगेट

कबीर नगर के इलाके में बड़ी मात्रा में किराए के मकान भी हैं, जिस वजह से किराएदार त्योहार और छुट्टियों पर अपने घर चले जाते हैं। मकान सूना रहता है। इसके अलावा यहां से नेशनल हाइवे भी करीब ही है, जिससे चोर वारदात करके आसानी से फरार हो जाते हैं। इन सब घटनाओं के सामने आने के बावजूद भी पुलिस चोरों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।

आरोपियों की तलाश में पुलिस

कबीर नगर थानेदार श्रुति सिंह ने कहा कि कुछ घरों में चोरी की शिकायतें मिली हैं। इन मामलों में पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। बीते दिनों चोरी के कुछ सामान भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular