Gariaband: गरियाबंद से राजिम जा रहे मतदानकर्मियों से भरी बस पिकअप से टकरा गई। हादसे में सभी मतदानकर्मी बाल-बाल बच गए। बाद में पोलिंग पार्टी को दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया। बता दें कि गरियाबंद जिले में भी दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है।
जानकारी के मुताबिक, राजिम विधानसभा क्षेत्र के रूट क्रमांक- 23 में सेक्टर नंबर 10 के लिए 36 मतदातनकर्मियों को लेकर निकली बस हादसे का शिकार हो गई। बारूका नाके के पास पहले से खड़ी पिकअप से बस जा टकराई।
हादसे में सभी मतदानकर्मी बाल-बाल बच गए।
बस का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। बैरियर के पास बस की स्पीड धीमी थी, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे से सभी कर्मचारी सुरक्षित बच गए। बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
मतदान दल निर्धारित मतदान केंद्र में पहुंच गए हैं।
सेक्टर अधिकारी पीएस पैकरा ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। समय पर दूसरे वाहन का बंदोबस्त करा लिया गया था। मतदान दल निर्धारित मतदान केंद्र में पहुंच गए हैं।