Sunday, January 12, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: ट्रेन हुईं लेट, परीक्षा नहीं दे पाए कैंडिडेट्स.. रायपुर पहुंचते ही...

                  CG: ट्रेन हुईं लेट, परीक्षा नहीं दे पाए कैंडिडेट्स.. रायपुर पहुंचते ही किया हंगामा, स्टेशन मास्टर के दफ्तर में घुसे, जमकर की नारेबाजी

                  रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार को सिविल जज भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में शामिल होने देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों से कैंडिडेट्स रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। मगर ट्रेन के पहुंचते ही अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन में जमकर हंगामा किया। इस हंगामे का कारण था,ट्रेन का लेट होना और ट्रेन के लेट होने से उनके जज परीक्षा का छूट जाना।

                  उधर ट्रेन जैसे ही रायपुर पहुंची सभी नाराज कैंडिडेट्स स्टेशन मास्टर के दफ्तर में घुस गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने बताया इस ट्रेन के हद से ज्यादा लेट होने की वजह से उनके भविष्य को बड़ा नुकसान हो गया। वे लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। लेकिन रेलवे की लापरवाही के चलते वे परीक्षा नहीं दे पाए और चूक गए।

                  दरअसल,आज सिविल जज की परीक्षा में जिसमें शामिल होने कैंडिडेट दिल्ली और अन्य जगहों से पहुंचे थे। वे समता एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार थे। समता एक्सप्रेस 10.30 पर आयी और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से काफी देर दोपहर 1.30 पर आयी। जिसके कारण अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में समय पर नहीं पहुंच पाए और परीक्षा देने से चूक गए। रेलवे की इस लेटलतीफी से परेशान विद्यार्थियों ने रायपुर रेलवे स्टेशन मास्टर के दफ्तर में घुस गये और काफी देर तक हंगामा करते रहे।

                  इन गुस्साए अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी भी की। इनका समर्थन देने राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस भी पहुंच गयी। इस पूरे घटना की सूचना रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को ट्वीट के माध्यम से दी गयी। सामने आए वीडियो में रेलवे कर्मचारी विद्यार्थियों को समझाते दिख रहा है कि आप उन्हें शिकायत लिखकर दे सकते हैं। जिसे वो अपने उच्चाधिकारियों के पास तक बढ़ा देगा। इसके अलावा कुछ नहीं कर सकता। वहीं सोशल मीडिया में कुछ लोगों का कहना है कि गलती अभ्यर्थियों की है। उन्हें एक दिन पहले ही परीक्षा सेंटर के लोकेशन एरिया में पहुंच जाना था।




                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular