Saturday, January 10, 2026

              CG: चावल से भरा ट्रक बाइक पर पलटा, पिता-बेटे की मौत… बस्तर में NH-30 पर हादसा, बोरियों के नीचे दबने से गई दोनों की जान

              जगदलपुर: बस्तर जिले के NH-30 पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर वहां से गुजर रही बाइक पर पलट गया। चावल की बोरियों से भरे ट्रक के नीचे दबकर बाइक सवार पिता-बेटे की मौत। दोनों ओडिशा की तरफ से आ रहे थे। जो नांनगुर जा रहे थे। गुरुवार देर रात की इस घटना के बाद सड़क पर घंटों तक जाम लगा रहा।

              जानकारी के मुताबिक ट्रक ओडिशा-जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से जगदलपुर की तरफ आ रहा था। इसी बीच सड़क पर चल रहे बाइक सवार ट्रक के सामने आ गए। उन्हें बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर उन्हीं के ऊपर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक भी घायल है।

              देर रात तक मार्ग बहाल करवाने में जुटी रही पुलिस।

              देर रात तक मार्ग बहाल करवाने में जुटी रही पुलिस।

              मरने वालों की पहचान

              • अजय कुमार गुप्ता (54)
              • शिखर गुप्ता (19)

              बीच सड़क पर हादसा होने की वजह से यातायात काफी देर तक बाधित रहा। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली जवानों की टीम को मौके पर रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि देर रात तक जवान मार्ग बहाल करवाने में जुटे रहे। किसी तरह से बोरियों के नीचे दबे दोनों मृतकों के शवों को निकाला गया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जगदलपुर जिला अस्पताल भिजवाया गया है।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories