Sunday, October 13, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: एनटीपीसी सीपत में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन...

CG: एनटीपीसी सीपत में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन…

बिलासपुर/सीपत (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत में दिनांक 30 अक्टूबर 2023 से 05 नवम्बर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को चाणक्य सभागार में श्री यू एच गोखे, मुख्य महाप्रबंधक (सीपीजी-2) एवं श्री अरुण वार्ष्णेय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा सभी कर्मचारियों को क्रमशः हिन्दी एवं अंग्रेजी में सतर्कता शपथ दिलाकर किया गया। इस अवसर पर श्री जगदीश प्रसाद, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत पीडपी के माध्यम से करने की विस्तृत जानकारी दी गई। इस सत्र में नैतिकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें श्री आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (आरएलआई) द्वारा व्याख्यान दिया गया।

दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को नगर परिसर में प्रातः काल में श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) के नेतृत्व में पदयात्रा निकाल कर पूरे नगर परिसर में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत निबंध, भाषण, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन एनटीपीसी सीपत के साथ ही आसपास के ग्राम सीपत, रांक एवं दर्राभाठा के विद्यालय में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर जागरूकता सप्ताह की थीम “भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” पर अपने विचारों को प्रकट किया। इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को 07 नवम्बर 2023 को एनटीपीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान किए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular