Tuesday, October 15, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: लोकल ट्रेन में चढ़ते समय गिरने से महिला की मौत... भिलाई...

CG: लोकल ट्रेन में चढ़ते समय गिरने से महिला की मौत… भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, इलाज कराने जा रही थी रायपुर

भिलाई: दुर्ग जिले में दल्ली राजहरा रायपुर लोकल ट्रेन से फिसलकर गिरने से एक महिला मौत हो गई। महिला अपना इलाज कराने के लिए रायपुर आ रही थी। जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जीआरपी के मुताबिक महिला की पहचान रामेश्वरी चंदेल पिता स्वर्गीय रामकुमार चंदेल (36 वर्ष) के रूप में हुई है। जो कि बालोद जिले के मरकामटोला गांव की रहने वाली थी। महिला कई दिनों से बीमार थी। वो रायपुर अपना इलाज कराने जा रही थी।

रेलवे स्टेशन पर खड़ी लोकल ट्रेन।

रेलवे स्टेशन पर खड़ी लोकल ट्रेन।

भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर हुई घटना

बुधवार सुबह करीब 9 बजे जब लोकल ट्रेन भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई, तो महिला उसमें चढ़ने लगी। तभी अचानक उसका पैर फिसला और वो ट्रेन के नीचे चली गई। उसी दौरान ट्रेन के चलने से महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन काफी देर तक स्टेशन में खड़ी रही।

भिलाई नगर रेलवे स्टेशन जहां हुई दुर्घटना।

भिलाई नगर रेलवे स्टेशन जहां हुई दुर्घटना।

जीआरपी ने दी परिजनों को सूचना

जीआरपी ने महिला के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। उसके परिजनों को सूचना दी। उसके बाद परिजन भी भिलाई पहुंचे। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जीआरपी मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular