महासमुंद: एक निजी अस्पताल में एक महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पथरी के ऑपरेशन के लिए महिला को भर्ती कराया गया था। मृत महिला की बेटी ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बागबाहरा नगर पालिका सीमा अंतर्गत तेंदूलोथा वार्ड क्रमांक 12 निवासी खोरबहारीन बाई का आदित्य अस्पताल में इलाज चल रहा था। ऑपरेशन से पहले मेडिकल चेकअप कराया गया था। महिला की रिपोर्ट नॉर्मल थी।
ऑपरेशन के वक्त महिला की मौत
परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक ब्लीडिंग होने के कारण ब्लड प्रेशर लो और सांस लेने में परेशानी होने लगी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन बीच में ही रोक दी। सीपीआर के माध्यम से बचाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ देर में महिला की मौत हो गई।
आदित्य अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मौत के बाद परिजनों का हंगामा।
अस्पताल प्रबंधन ने देर से दी मौत की खबर
अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को मौत की सूचना देर से दी। परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। बेटी इंदरा बंजारे का कहना है कि, उनकी मां को जब अस्पताल लाया गया था, वो स्वयं चलकर आई थी। डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी मां की मौत हुई। अस्पताल प्रबंधन ने एडवांस के तौर पर 5000 हजार रूपये भी जमा कराया था।
ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत।
एक दिन पहले की तारीख डाल करा रहे थे हस्ताक्षर
उन्होंने कहा कि फार्म पर हस्ताक्षर करने को कहा गया था। उस फार्म में 22 सितंबर 2023 की तारीख थी। ऐसे में हमें शक हुआ। हमने किसी फार्म पर हस्ताक्षर नहीं किया है। बिगड़ते हालात को देखकर प्रबंधन ने ऐसा किया।
मृतका की बेटी और दामाद ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए।
बीच में रोका गया ऑपरेशन
मामले में आदित्य अस्पताल के डायरेक्टर एच. बी. कालीकोटी का कहना है कि, ऑपरेशन से पहले महिला की संपूर्ण जांच कराई गई है। ऑपरेशन के लिए तैयार हुए हैं, लेकिन ऑपरेशन के दौरान महिला को हैबी ब्लड लाॅस हो रहा था, जिसके चलते बीच में ही ऑपरेशन रोक दिया गया। मौत का कारण अभी बता पाना मुश्किल है।
पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
एसडीओपी मंजुलता बाज का कहना है कि, महिला की मौत के मामले में परिजन थाने पहुंच कर अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाए हैं। लिखित शिकायत दी है। मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की जांच की जाएगी।