Friday, November 14, 2025

              CG: उत्कल एक्सप्रेस से गिरकर युवक की गई जान… दूसरी घटना में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव, शिनाख्त की कोशिश जारी

              गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में दो अलग-अलग मामलों में 2 युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में उत्कल एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की जान चली गई। वहीं दूसरे मामले में एक अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है। दोनों ही घटनाओं की GRP और गौरेला पुलिस जांच कर रही है।

              जानकारी के मुताबिक, राजेश केवट (23) जो सक्ती का रहने वाला था, वो उत्कल एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। इससे गिरकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की जेब से बाराद्वार से पेंड्रारोड तक का टिकट मिला है। घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया।

              पेंड्रारोड से खोडरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली।

              पेंड्रारोड से खोडरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली।

              वहीं दूसरी घटना में पेंड्रारोड से खोडरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर गौरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया।

              दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, इसलिए अभी उसका शव जिला अस्पताल की मर्चुरी में ही है।

              दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, इसलिए अभी उसका शव जिला अस्पताल की मर्चुरी में ही है।

              दोनों ही शव को पुलिस ने जिला अस्पताल में रखवा दिया है। इधर अस्पताल में अव्यवस्था भी देखने को मिली। अस्पताल में एक ही फ्रीजर है, जिसके चलते दोनों बॉडी को एक ही फ्रीजर में रख दिया गया था। इस दौरान एक मृत युवक का पैर दूसरे मृत युवक के चेहरे पर पड़ा रहा। बाद में एक युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। वहीं दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, इसलिए अभी उसका शव मर्चुरी में ही है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।


                              Hot this week

                              रायपुर : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘यूनिटी मार्च’ का भव्य आयोजन

                              राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने दिलाई गई...

                              रायपुर : नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत दूरस्थ अंचलों में पहुंची स्वास्थ्य सेवाएं

                              चिंतलनार-बुरकापाल के ग्रामीणों को मिली निःशुल्क इलाज व आयुष्मान...

                              Related Articles

                              Popular Categories