Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: सुशासन सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये 3430 आयुष्मान कार्ड...

Chhattisgarh: सुशासन सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये 3430 आयुष्मान कार्ड…

सूरजपुर: कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार, डॉ. आर.एस.सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी सुश्री डॉ. प्रियंका वर्मा संयुक्त कलेक्टर के मार्गदर्शन में 19 दिसम्बर 2022 से 25 दिसम्बर 2022 तक जिले में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान के दौरान जिले के समस्त जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारियों के सहयोग से जिले के विभिन्न गॉवों में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें च्वाईस सेंटर के ऑपरेटर बीएलई एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा जनपदवार प्रतापपुर 519, सूरजपुर 591, ओड़गी 551, भैयाथान 555, प्रेमनगर 233 तथा रामानुजनगर में 979 कुल 3,428 आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड एक सप्ताह में बनाया गया। राज्य शासन के महत्वकांक्षी योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारियों को 5 लाख रू. तथा अन्य राशन कार्डधारियों को 50,000 हजार तक नगद रहित ईलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular