दुर्ग: जिले में मंगलवार की सुबह रेल पटरी पर एक व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर पहुंची भट्टी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि घर में विवाद के बाद व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह जीआरपी पुलिस को सूचना मिली कि पटरी में युवक की लाश पड़ी है। जिस पर जीआरपी पुलिस ने इसकी सूचना भट्टी पुलिस को दी। मृतक की पहचान नंदिनी रोड, सुभाष नगर निवासी अरविंद सिंह (45) के रूप में हुई है।
होली खेलकर देर रात घर लौटा था
बताया जा रहा है कि दिन भर बाहर से होली खेलकर अरविंद देर रात घर लौटा था। घर वापस आने के बाद किसी बात को लेकर परिजनों से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह घर से निकल गया था। वहीं आज सुबह अरविंद का शव पावर हाउस के पास स्थित रेलवे पटरी पर मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
(Bureau Chief, Korba)