Sunday, May 5, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: खोखसा फाटक के पास हादसा.. 55 वर्षीय हेडमास्टर ने ट्रेन से...

Chhattisgarh: खोखसा फाटक के पास हादसा.. 55 वर्षीय हेडमास्टर ने ट्रेन से कटकर दी जान.. बेटे की शादी के लिए बैंक से लिया था लाखों का लोन; प्री वेडिंग शूट के दिन की खुदकुशी

जांजगीर-चांपा: जिले के नैला चौकी थाना क्षेत्र के खोखसा फाटक के पास 55 वर्षीय शख्स ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक सुरेश यादव बलौदा विकासखंड के नवागांव के मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर के कलेक्ट्रेट कॉलोनी के वार्ड नंबर- 19 के रहने वाले सुरेश यादव (55) बुधवार की सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकले थे। उन्होंने घर के गेट को बाहर से बंद कर दिया था। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे, तो उनका बेटा अमित यादव अपने पिता को ढूंढने के लिए निकला। उसे पता चला कि खोखसा फाटक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। जब उसने वहां जाकर देखा, तो उसके पिता सुरेश यादव का शव उसे दिखाई दिया।

ट्रेन से कटकर मौत।

अमित ने तुरंत पिता के आत्महत्या की खबर परिजनों को दी। जिसके बाद मृतक की पत्नी और बेटी मौके पर पहुंची। मृतक सुरेश यादव के बेटे अमित ने बताया की उसकी शादी अगले महीने जनवरी में होने वाली थी। उसके पिता शादी के खर्च को लेकर हमेशा परेशान रहा करते थे। उन्होंने शादी के लिए बैंक से 15 लाख रुपए और घर बनाने के लिए 15 लाख रुपए का लोन लिया था। कुल 30 लाख रुपए के लोन को चुकाने की चिंता उन्हें खाए जा रही थी। घरवाले उन्हें समझाया भी करते थे कि सब ठीक हो जाएगा, लेकिन आखिरकार उन्होंने आत्महत्या कर ली। मृतक का बेटा अमित किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है।

ट्रेन से कटकर धड़ और सिर अलग।

ट्रेन से कटकर धड़ और सिर अलग।

बता दें कि बुधवार को स्टेशन मास्टर को लोको पायलट ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति ने मिडिल लाइन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने रेलवे कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले सुरेश यादव ने अपलाइन पर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें केवल उसके पैर का तल्ला ही कटा। उसके खून भरे पैर द्वारा चलने के निशान भी मौके पर हैं। इसके बाद वो मिडिल लाइन खंभा 673/8 पर जाकर पटरी पर लेट गया, जिससे उसका शरीर से धड़ से अलग हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

कर्ज से परेशान था शख्स।

कर्ज से परेशान था शख्स।

मंगलवार को भी ट्रेन से कटकर एक युवक ने की थी आत्महत्या

20 दिसंबर की शाम को भी अकलतरा थाना क्षेत्र के मुरलीडीह रेलवे ट्रैक पर बिलासपुर जिले के बायलबंद के रहने वाले नरेंद्र केवट (35 वर्ष) ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। अकलतरा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, वह अपने ससुराल तरोद 18 दिसंबर को आया हुआ था। उसकी पत्नी ने बताया कि पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसे इलाज के लिए लेकर आए थे। मंगलवार दोपहर को वो घर से स्कूटी (cg 11c 6359) लेकर निकला था। जब वो बहुत देर तक घर वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की गई। उसी दौरान पता चला कि मुरलीडीह रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है। थोड़ी ही दूर पर मृतक की स्कूटी भी मिली है।

मंगलवार शाम अकलतरा में युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी।

मंगलवार शाम अकलतरा में युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मृत युवक मछली पकड़ने का काम करता था। उसकी शादी को 8 साल हुए हैं। घर में पत्नी और एक 5 साल की बच्ची है।

सोमवार को जांजगीर में चलती ट्रेन के नीचे आकर युवक की हुई थी मौत

19 दिसंबर को जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा रेलवे स्टेशन में ट्रेन पर चढ़ते वक्त युवक कुश यादव (21 वर्ष) का पैर फिसल गया, जिसके कारण वो चलती ट्रेन के नीचे आ गया था। हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी।

अकलतरा में ट्रेन के नीचे आकर युवक की हुई थी मौत।

अकलतरा में ट्रेन के नीचे आकर युवक की हुई थी मौत।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के सरकंडा का रहने वाला कुश यादव अपने परिवार के साथ छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायगढ़ जा रहा था। रायगढ़ में उसके चचेरे भाई के बच्चे की छठी का कार्यक्रम था। पूरा परिवार गोंदिया-झारसुगुड़ा लोकल ट्रेन से रायगढ़ जाने के लिए निकला था। इसी बीच अकलतरा रेलवे स्टेशन आया, तो कुश पानी लेने के लिए ट्रेन से नीचे आया। जब वो पानी ले रहा था, तभी ट्रेन छूटने लगी। इससे युवक घबरा गया और दौड़कर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान कुश का पैर ट्रेन की सीढ़ियों से फिसला और वो रेलगाड़ी के नीचे आ गया।

26 नवंबर को चांपा स्टेशन में ट्रेन से युवक का कटा था पैर।

26 नवंबर को चांपा स्टेशन में ट्रेन से युवक का कटा था पैर।

ट्रेन के पहिए के नीचे आकर व्यवसायी का कटा था पैर

26 नवंबर को भी जांजगीर-चांपा जिले में चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक युवक नीचे गिर गया था, जिससे उसका पैर रेल के पहिए के नीचे आ गया था। इस हादसे में उसका एक पैर कट गया था। दुर्घटना चांपा रेलवे स्टेशन पर हुई थी। युवक आकाश पाठक (38 वर्ष), जो नैला के चंदनिया पारा का रहने वाला है। वो किसी काम से कोरबा जाने के लिए निकला था। वो नैला से चांपा रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसके बाद यहां से उसे कोरबा जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। जब वो प्लेटफॉर्म पर पहुंचा, तो ट्रेन छूट रही थी। इस पर आकाश ने दौड़ लगाई और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और इसी दौरान उसका पैर फिसल गया था।

ट्रेन से कटकर बम स्क्वॉड के जवान की हुई थी मौत

सालेकसा में 10 दिसंबर को ट्रेन से कटकर बम स्क्वॉड के जवान की मौत हो गई थी। बिलासपुर से नागपुर के बीच सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा के लिए निकले बम स्क्वॉड के एक जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्र के धुर नक्सल क्षेत्र सालेकसा में पुलिस अफसर और जवानों की टीम सर्चिंग कर रही थी। उसी समय ट्रैक पर धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई और जवान उसकी चपेट में आ गया था।

10 दिसंबर को ट्रेन से कटकर बम स्क्वॉड के जवान की हुई थी मौत।

10 दिसंबर को ट्रेन से कटकर बम स्क्वॉड के जवान की हुई थी मौत।

गोंदिया लोकल पुलिस के बम निरोधक दस्ते में कार्यरत आरक्षक विजय नसीने गोंदिया पुलिस के डॉग स्क्वॉड और उप निरीक्षक धनराज कुलमेठे के साथ वन्दे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से पहले सुरक्षा के मद्देनजर डोंगरगढ़ के रेलवे सुरक्षाबल के प्रधान आरक्षक करतार सिंह सहित बोरतलाव और दरेकसा के बीच सेक्शन पर रेलवे ट्रैक पर एन्टी सबोटेज चेकिंग कर रहे थे। जिस अप लाइन पर चेकिंग चल रही थी, उसी समय उस पर गाड़ी संख्या 17008 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस धड़धड़ाते हुए आ गई और आरक्षक विजय नसीने ट्रेन की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में आरक्षक विजय नसीने के शरीर के कई टुकड़े हो गए और ट्रेन वहां से गुजर गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular