Sunday, September 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: यात्री ध्यान दें.. दो दिन प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, रद्द रहेगी 6...

Chhattisgarh: यात्री ध्यान दें.. दो दिन प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, रद्द रहेगी 6 ट्रेन, 3 देर से चलेगी, 5 अलग-अलग स्टेशनों में नियंत्रित की जाएंगी

Bilaspur: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दाघोरा रेलवे (Railway) स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए दाघोरा स्टेशन में नॉन इंटर लॉकिंग का काम किया जाएगा। इसकी वजह से दो दिन तक 14 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

3 ट्रेन (Train) को नियमित समय से विलंब से चलाया जाएगा एवं 5 ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों में नियंत्रित किया जाएगा। दाघोरा स्टेशन में यह यह काम 11 से 12 दिसंबर तक किया जाएगा। काम के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 12 दिसंबर को बिलासपुर एवं टिटिलागढ़ से चलने वाली 02864 / 08263 बिलासपुर- टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल ।
  • 12 दिसंबर को टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली 18109 / 18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर ।
  • 12 दिसंबर को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया–झारसुगुडा मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 13 दिसंबर को झारसुगुडा से चलने वाली 08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।

यहां नियंत्रित होंगी ट्रेनें

  • 11 दिसंबर को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को भुसावल –जामगा सेक्शन में 6 घंटे 30 मिनट ।
  • 12 दिसंबर को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस को संबलपुर –हिमगीर सेक्शन में 2 घंटे 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
  • 12 दिसंबर को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा- मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस को टाटानगर-हिमगिरि सेक्शन में 4 घंटे 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
  • 11 दिसंबर को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को भुसावल –जामगा सेक्शन में 5 घंटे 15 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
  • 11 दिसंबर को पुरी से चलने वाली 18477 पूरी- योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को पुरी – झारसुगुड़ा सेक्शन में 5 घंटे 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular