Thursday, May 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत..पिता के...

Chhattisgarh: हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत..पिता के दशगात्र कार्यक्रम का सामान लेने जा रहा था युवक, मौके पर तोड़ा दम

Durg: दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में अपने पिता के दशगात्र कार्यक्रम के लिए सामान लेने निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसकी बाइक को हाईवा ने जोरदार टक्कर मारी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अमलेश्वर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

अमलेश्वर पुलिस के मुताबिक पाटन क्षेत्र के ग्राम रुही निवासी सागर वर्मा (26 साल) के यहां शनिवार को उसके पिता का दशगात्र का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के लिए कुछ सामान लाना था। सागर अपनी बाइक सीजी 07 एलए 9594 से शुक्रवार शाम जामगांव गया हुआ था। वह वहां से लौट रहा था। इसी दौरान उसे तेज रफ्तार हाईवा सीजी 04 एम 4797 के चालक ने अपनी चपेट में ले लिया। सड़क दुर्घटना में सागर हाइवा के नीचे आ गया और उसका पहिया उसके सिर से गुजर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही अमलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई करके शव को मरचुरी में रखवा दिया गया है। शनिवार को पिता की बरसी के दिन सागर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सागर की मौत से पूरे रूरी गांव में मातम से पसर गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लोगों ने की भारी वाहनों में नियंत्रण की मांग

दुर्घटना के बाद गुस्साए आसपास के लोगों ने वहां चक्का जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन अमलेश्वर पुलिस ने समय रहते उन्हें समझा बुझाकर वापस भेज दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस से मांग की यहां भारी वाहनों के आवागमन को कंट्रोल किया जाए। सबसे अधिक दुर्घटनाएं भारी वाहनों के चलने से ही हो रही हैं। पुलिस का कंट्रोल न होने से हाईवा यहां से तेज रफ्तार में निकलते हैं और दुर्घटना को अंजाम देते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular