जगदलपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव के पिता कुमार लक्ष्मी नारायण देव का निधन हो गया है। वे 104 साल के थे। जगदलपुर के वृंदावन कॉलोनी स्थित अपने निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। गुरुवार को सुकमा में उनके गृहग्राम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उनके करीबियों ने बताया कि, लक्ष्मी नारायण देव पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बुधवार 17 जनवरी की सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच उन्होंने अपने निवास में ही परिवार वालों की उपस्थिति में अंतिम सांस ली।
(Bureau Chief, Korba)