रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 मार्च को हुए ED की रेड में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज डिजिटल डिवाइस समेत 27 लाख नगदी जब्त किए गए है। ईडी ने 1 मार्च को डीएमएफ घोटाला मामले में प्रदेश के 13 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की थी।जिसमें कांग्रेसी नेता, जनपद सीईओ, कारोबारी व ठेकेदार शामिल है।
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह कार्रवाई कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जांजगीर और बालोद जिले में हुई थीईडी ने राज्य सरकार के अधिकारियों और राजनीतिक अधिकारियों की मिलीभगत से डीएमएफ ठेकेदारों द्वारा सरकारी खजाने से पैसे निकालने में शामिल होने के लिए भारतीय दंड संहिता, 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज की गई 03 अलग-अलग एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। ईडी की जांच से पता चला कि ठेकेदारों ने अधिकारियों और राजनीतिक अधिकारियों को भारी मात्रा में कमीश तरह से भुगतान किया है।
(Bureau Chief, Korba)