Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: बिलासपुर में ट्रेन की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत.. मां के...

Chhattisgarh: बिलासपुर में ट्रेन की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत.. मां के सामने बेटे की गई जान, पति ने अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ट्रेन की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत हो गई। दोनों रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में युवक ट्रेन से टकराकर 10 फीट दूर जा गिरा और मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल उसके पिता ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार कोटसागरपारा निवासी श्याम कारे (50) रोजी मजदूरी करता था। उसकी पत्नी तुलसा कारे (46) और बेटा उमेश कारे (29) भी उसके साथ काम करते थे। सोमवार की रात तीनों रिश्तेदारी में कोटा आए थे। रात में श्याम और उसके बेटे उमेश ने शराब पी रखी थी। तीनों खाना खाने के बाद रात में ही पैदल गांव जाने के लिए निकल गए। तुलसा कारे उनके आगे-आगे चल रही थी, जबकि, श्याम और उसका बेटा पीछे था।

ट्रेन से टकराकर 10 फीट दूर गिरा युवक।

ट्रेन से टकराकर 10 फीट दूर गिरा युवक।

रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे तीनों रेलवे फाटक के पास पहुंचे थे। तुलसा रेलवे ट्रैक पार कर आगे चली गई। इस दौरान श्याम और उमेश ट्रैक पर ही थे। तभी ट्रेन आ गई और दोनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। ट्रेन की ठोकर से उमेश 10 फीट दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, उसके पिता श्याम के सिर में गंभीर चोटें आई और वह बेहोश होकर ट्रैक के किनारे गिर गया।

मां के सामने बेटा और पति की हुई मौत
इस हादसे के बाद आगे चल रही तुलसा दौड़ते हुए उनके पास आई। महिला अपने पति और बेटे को देखकर बदहवाश होकर चिल्लाने लगी। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी। इस दौरान घायल श्याम के साथ ही उमेश के शव को कोटा अस्पताल ले जाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद श्याम को बिलासपुर रेफर किया गया। लेकिन, रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। वहीं, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

इससे पहले भी इस तरह कई हादसे हुए थे.. नीचे पढ़िए

3 दिन पहले बिलासपुर से नागपुर के बीच सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा के लिए निकले बम स्क्वायड के एक जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्र के धूर नक्सल क्षेत्र सालेकसा में पुलिस अफसर और जवानों की टीम सर्चिंग कर रही थी। उसी समय ट्रैक पर धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई और जवान उसकी चपेट में आ गया। इस घटना के बाद पुलिस और रेल अफसरों में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वंदेभारत ट्रेन को रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नागपुर में VVIP मूवमेंट और देश की चर्चित और प्रतिष्ठित ट्रेन शुरू होने के कारण रेलवे अफसरों के साथ ही रेलवे सुरक्षाबल, जीआरपी के साथ ही लोकल पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। डोंगरगढ़ स्टेशन से आगे महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र सालेकसा और दारेकसा जंगली इलाका है और यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र भी है। ऐसे में यहां सुरक्षा तेज कर दी गई है।

बम स्क्वायड टीम की सर्चिंग के दौरान हुआ हादसा

शनिवार को गोंदिया लोकल पुलिस के बम निरोधक दस्ते में कार्यरत आरक्षक विजय नसीने गोंदिया पुलिस के डॉग स्क्वायड और उप निरीक्षक धनराज कुलमेठे के साथ वन्दे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से पहले सुरक्षा के मद्देनजर डोंगरगढ़ के रेलवे सुरक्षाबल के प्रधान आरक्षक करतार सिंह सहित बोरतलाव और दरेकसा के बीच सेक्शन पर रेलवे ट्रैक पर एन्टी सबोटेज चेकिंग कर रहे थे।

जांजगीर-चांपा जिले में 2 हफ्ते पहले चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक युवक नीचे गिर गया और उसका पैर रेल के पहिए के नीचे आ गया था। इस हादसे में उसका एक पैर कट गया । आरपीएफ ने उसे मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। मामला चांपा रेलवे स्टेशन का था।

युवक आकाश पाठक (38 वर्ष) नैला के चंदनिया पारा का रहने वाला है। वो किसी काम से कोरबा जाने के लिए निकला था। वो नैला से चांपा रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसके बाद यहां से उसे कोरबा जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। जब वो प्लेटफॉर्म पर पहुंचा, तो ट्रेन छूट रही थी। इस पर आकाश ने दौड़ लगाई और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और इसी दौरान उसका पैर फिसल गया।

जांजगीर-चांपा में कुछ महीने पहले एक रेलवे कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। रेलवे कर्मचारी रात में ड्यूटी के लिए घर से निकला था। इसके बाद सुबह उसके शव के टुकड़े रेलवे ट्रैक पर बिखरे मिले। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही GRP भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद उनकी पहचान हुई। करीब 17 घंटे बाद शव को रेलवे ट्रैक से हटाया जा सका। हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के सिरगिट्टी निवासी जुगनू सिंह ठाकुर (50) पुत्र सनी सिंह रेलवे में ट्रैक मेंटेनेंस का काम करते थे। वह मंगलवार देर शाम करीब 7.30 बजे घर से ड्यूटी के लिए अकलतरा रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकले थे। आशंका है कि रेलवे स्टेशन पर उरतने के बाद वह पैदल ही ट्रैक पर चलकर लटिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई होगी।

ट्रेन से गिरकर युवती की मौत

बलौदाबाजार-भाटापारा में कुछ माह पहले एक युवती की संदिग्ध हालत में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। युवती बिलासपुर से अपने घर भिलाई लौट रही थी। इसी दौरान वह ट्रेन से नीचे ट्रैक पर गिर पड़ी और तभी दूसरी ओर से आ रही एक अन्य ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और RPF दोनों पहुंचे, लेकिन सीमा विवाद में उलझ गए। बाद में भाटापारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।

जानकारी के मुताबिक, भिलाई के सेक्टर-4 निवासी मोनिक कुजूर (31) इंटरव्यू देने के लिए सोमवार को बिलासपुर गई थी। वहां से शाम करीब 6 बजे वह ट्रेन से लौट रही थी। इसी बीच रात करीब 8 बजे निपनिया स्टेशन से पहले ददोरी-निपनिया के बीच वह ट्रेन से नीचे गिर गई। रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना पर GRP पहुंची और पुलिस को सूचना दी।

GRP की सूचना पर पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है कि भाटापारा पुलिस पहुंची, लेकिन GRP के साथ मामला सीमा विवाद में उलझ गया। । इस दौरान करीब 2 घंटे तक शव ट्रैक पर ही पड़ा रहा। हालांकि पुलिस किसी भी विवाद से इनकार कर रही है। उसका कहना है कि GRP से सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद भाटापारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

भारी पड़ सकता है यह जोखिम

चलती ट्रेन में चढ़ने का जोखिम भारी पड़ सकता है। रायपुर में कुछ माह पहले ऐसा ही एक हादसा हुआ था। चलती हुई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रही एक महिला गिर पड़ी थी। वहां मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान ने किसी तरह खींचकर उसे ट्रेन के नीचे जाने से बचाया। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर ऐसे ही एक हादसे में यात्री ट्रेन के नीचे गिर गया। उसका एक हाथ कट गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular