Friday, May 17, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : करंट लगने से नाबालिग की मौत, छत पर पानी डालते...

Chhattisgarh : करंट लगने से नाबालिग की मौत, छत पर पानी डालते वक्त हाईटेंशन वायर की चपेट में आया

बालोद: जिले में करंट लगने से 15 साल के नाबालिग लड़के की मौत हो गई। नए मकान की छत पर पानी डालते वक्त नाबालिग वहां से गुजर रहे बिजली की तार की चपेट में आ गया। उसे धमतरी के जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला सनौद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गुरूर ब्लॉक के ग्राम खर्रा में 30 अप्रैल की शाम को 9वीं कक्षा का छात्र राहुल साहू (15) नवनिर्मित मकान की छत पर पानी डाल रहा था। घर के ऊपर से हाईटेंशन तार गया हुआ है। इसी दौरान अचानक राहुल अनियंत्रित हो गया। जैसे ही वो अनियंत्रित हुआ, उसने वहां से ऊपर गुजर रहे बिजली के हाईटेंशन वायर को पकड़ लिया।

इलाज के दौरान मौत

राहुल को तुरंत करंट लगा और वो झटका खाकर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए धमतरी के जिला अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। राहुल अपने माता-पिता एवेंद्र साहू और खिलेश्वरी साहू का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular