Saturday, April 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: राज्य के पारंपरिक खेलों के प्रति लोगों में लगातार...

कोरबा: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: राज्य के पारंपरिक खेलों के प्रति लोगों में लगातार बढ़ रहा आकर्षण- पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल

  • आयोजन के चौथे दिवस महापौर ने कराया खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

कोरबा (BCC NEWS 24): पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने आज कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ कराए गए  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के कारण छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के प्रति आमजन में लगातार आकर्षण बढ़ रहा है, लोग बेहद रूचि व उत्साह के साथ इन खेलों में शामिल हो रहे हैं, खेल मौदानो में दर्शकों की भीड़ बढ़ रही है तथा वे इन पारंपरिक खेलों का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं।

उक्त बातें पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के दौरान कही। यहॉं उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने, उन्हें संरक्षित व संवर्धित करने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में वार्ड स्तरीय, जोन स्तरीय व कलस्टर स्तरीय खेलों के आयोजन के पश्चात विगत चार दिन से प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के चौथे दिवस आज पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कराया तथा उसकी घोषणा की। इस मौके पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण सहित खिलाड़ी व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे। इस मौके पर पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने स्टेडियम परिसर में खेली जा रही है, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया, खिलाड़ियों से भेंट की, उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया।

इन खेल विधाओं पर आयोजित हो रही प्रतियोगिताएं – छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को इन प्रतियोगिताओं में शामिल किया गया है, इन खेल विधाओं की संख्या 14 है, जिन पारंपरिक खेल विधाओं पर प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, उनमें गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्ड़ी, खो-खो, रस्सा कसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद आदि खेल सम्मिलित हैं।

25 नवम्बर को 12 बजे पुनः होगा शुभारंभ – महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद 25 नवम्बर को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के पॉंचवे दिवस के आयोजन का शुभारंभ करेंगे।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमती सपना चौहान व संतोष राठौर, मस्तुल सिंह कंवर, पार्षद बसंत चन्द्रा, शैलेन्द्र सिंह पप्पी, रूप सिंह गोंड़, एल्डरमेन रामगोपाल यादव, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, गीता महंत, वीरेन्द्र वर्मा, आर.के.टण्डन आदि के साथ राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी, सदस्य, खिलाड़ीगण व अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular