Thursday, July 17, 2025

छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर टू अभनपुर मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, सिर्फ 10 रुपए है किराया, हर कोच में सुंदर इंटीरियर, कुशन वाली सीटें, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट के साथ कई हाईटेक सुविधाएं शामिल

RAIPUR: नवारायपुर-रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन को रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई। बिलासपुर में आयोजित सभा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन किया। इस ट्रेन का टिकट सिर्फ 10 रुपए है।

नई ट्रेन की एक झलक पाने के लिए लोगों में उत्सुकता देखी गई। ट्रेन के सीबीडी स्टेशन में पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। ‘ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना’ गाने पर महिलाओं ने डांस भी किया। ट्रेन में सवार यात्रियों ने कहा कि, इस ट्रेन का सालों से इंतजार था। अब जाकर डिमांड पूरी हुई तो खुशी है।

अभनपुर से ज्यादातर लोग बिना टिकट लिए ही ट्रेन पर चढ़ गए। नई ट्रेन होने की खुशी में लोग अपने-अपने काम छोड़कर ट्रेन में सवार हो गए। इतना ही नहीं लोग अपने रिश्तेदारों को वीडियो कॉल पर नई ट्रेन को दिखाया। कई लोग ऑफिस से छुट्टी लेकर ट्रेन की सवारी करने आए थे।

अभनपुर रेलवे स्टेशन पर लोग नई ट्रेन के लिए थैंक्यू मोदी जी लिखे पोस्टर रखे थे।

अभनपुर रेलवे स्टेशन पर लोग नई ट्रेन के लिए थैंक्यू मोदी जी लिखे पोस्टर रखे थे।

कई हाईटेक सुविधाएं

यह ट्रेन जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे बायो टॉयलेट जैसी सुविधाओं से लैस है। तीन-फेज मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन की शुरुआत की गई है। इसके अलावा और भी कई रेलवे प्रोजेक्ट सभा से लॉन्च किए गए।

31 मार्च 2025 से मिलेगी सुविधा, जानिए टाइमिंग

  • गाड़ी संख्या 68760 रायपुर अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से 9 बजे रवाना होकर 9:18 बजे मंदिर हसौद पहुंचेगी। सीबीडी में 9:32 बजे, केंद्री में 9:50 बजे और अभनपुर में 10:10 बजे पहुंचेगी।
  • वापसी में गाड़ी संख्या 68761 अभनपुर रायपुर पैसेंजर अभनपुर से 10:20 बजे रवाना होकर केंद्री में 10.28 बजे, सीबीडी में 10.42 बजे, मंदिर हसौद में 11:00 बजे और रायपुर में 11:45 बजे पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 68762 रायपुर अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से शाम 4:20 बजे रवाना होकर 4.38 बजे मंदिर हसौद, 4.52 बजे सीबीडी, 5:10 बजे केंद्री और 5.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 68763 अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर अभनपुर से 6:10 बजे रवाना होकर 6:18 केंद्री, 6.32 बजे सीबीडी, 6.45 बजे मंदिर हसौद और 7.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।

अब जानिए मेमू ट्रेन की क्या है खासियत ?

  • एयरोडायनामिक डिजाइन में इसे तैयार किया गया। इसमें एयर-कंडीशन ड्राइवर केबिन हैं।
  • ये ट्रेन दूसरी लोकल ट्रेन के मुकाबले कम ऊर्जा की खपत करती है।
  • बाकी से बेहतर स्पीड-अप करने और ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है।
  • इसका रखरखाव कम लागत वाला और आसान है।
  • यह ट्रेन पावर कंजप्शन में बेहतर है, अच्छी स्पीड पर जा सकती है।
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी कई रेल सेक्शनों में थ्री-फेज मेमू ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

यात्रियों के लिए ट्रेन में सुविधा

  • हर कोच में सुंदर इंटीरियर, कुशन वाली सीटें, बड़ी खिड़कियां, स्लाइडिंग दरवाजे-मोबाइल चार्जिंग सॉकेट हैं।
  • पीएस-आधारित PAPIS के तहत डिस्प्ले स्क्रीन और लाउडस्पीकर हर कोच में लगाए गए हैं।
  • यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं।
  • हर कोच में पर्यावरण-अनुकूल बायो-टॉयलेट्स हैं। पुरानी लोकल ट्रेन में टॉयलेट नहीं होते थे।
  • इसमें 325 यात्री सफर कर सकते हैं।

नई मेमू ट्रेन से नवा-रायपुर बसाने में मदद

  • नवा-रायपुर में बसाहट को बढ़ावा देने में इस ट्रेन का अहम रोल है।
  • नया रायपुर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी, अभनपुर, रायपुर, और मंदिर हसौद के बीच मेमू ट्रेन सेवा शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
  • यह सेवा छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रालय और सचिवालय जाने वाले यात्रियों के लिए समय और पैसे की बचत करेगी।
  • यह ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, जिससे आम जनता को लाभ होगा।
  • माल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।
  • इससे औद्योगिक रेलवे मार्गों के कोयला, इस्पात और अन्य सामानों का परिवहन तेज़ और किफायती होगा।

                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर लोक गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर के सुमधुर भजनों से हुआ राममय

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर आज सुप्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री...

                              रायपुर : मनेंद्रगढ़ क्षेत्र को मिली 25.99 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

                              मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, अधोसंरचना एवं सेंट्रल लाइटिंग मद से...

                              रायपुर : राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर लोकहित और लोक कल्याण को दें प्राथमिकता – राज्यपाल रमेन डेका

                              राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में उत्कृष्टता अलंकरण समारोह संपन्नउत्कृष्ट...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img