Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: व्यवस्थित हो धान का भंडारण, किसानों को न हो कोई समस्या:...

Chhattisgarh: व्यवस्थित हो धान का भंडारण, किसानों को न हो कोई समस्या: प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन

  • प्रभारी सचिव ने किया सेमरा और बिर्रा में किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण

जांजगीर-चाम्पा: जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आज नवागढ़ और बम्हनीडीह ब्लॉक के अंतर्गत धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम सेमरा और बिर्रा में धान खरीदी केंद्र में आवश्यक व्यवस्था देखी और खरीदे गए धान को शेड में व्यवस्थित भंडारण करने और बारिश से बचाव हेतु तिरपाल की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए शेड,पानी आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव श्री देवांगन ने पहले नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत सेमरा में धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्टर मिलान के साथ किसानों से खरीदे गए धान के बोरे को तौलवाकर देखा। बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम बिर्रा में उन्होंने धान खरीदी केंद्र में किसानों से चर्चा की। प्रभारी सचिव ने किसानों को दिए गए टोकन, धान बेचने आये किसानों की संख्या, मात्रा,बारदाने आदि की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से भी चर्चा की। प्रभारी सचिव श्री देवांगन ने भण्डारित धान के बोरे को तौलवाकर जाँच भी की। जाँच में धान की मात्रा कुछ कम पाए जाने पर उन्होंने केंद्र प्रभारी को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान कहा कि धान खरीदी में सोसायटी या किसान, किसी का भी नुकसान न हो, इसका ख्याल रखते हुए पारदर्शी तरीके से खरीदी की जानी चाहिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला विपणन अधिकारी एवं सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular