Friday, April 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: जिला चिकित्सालय सूरजपुर में सिकल सेल के सैकड़ों मरीजों का सफल...

Chhattisgarh: जिला चिकित्सालय सूरजपुर में सिकल सेल के सैकड़ों मरीजों का सफल इलाज…

सूरजपुर: कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में राज्य शासन के मंशा अनुरूप ओ.पी.डी. नं. 07 में सिकल सेल प्रबंधन यूनिट की स्थापना की गयी है, जिसके तहत् सिकल सेल से संबंधित समस्त मरीजों का जांच करते हुए उनको निःशुल्क दवाई प्रदान की जा रही है, जिसमें बड़े सिकल वाले मरीजों को हाइड्रोक्सीयूरिया गोली देने से उनको बार-बार खून चढ़ाने तथा दर्द के कारण भर्ती होने की जरूरत कम हो जाती है। सिकल सेल यूनिट में अभी तक 2388 लोगों का सिकल सेल की सालोबलिटी जांच की गयी, जिसमें से 100 मरीज बड़े सिकल सेल के पाये गये तथा 314 मरीज छोटे सिकल के पाये गये। समस्त मरीजों को एक माह की दवाई निःशुल्क देते हुए फॉलोअप के लिये बुलाया जाता है। राज्य शासन के मंशा अनुरूप जिला चिकित्सालय सूरजपुर के ओ.पी.डी. नंबर 07 में सिकल सेल की स्थापना होने के बाद सिकल सेल से संबंधित मरीजों को उचित प्रबंधन देते हुए उनकी काउंसलिंग की जा रही है, जिससे जिले के समस्त लोगों में हर्ष व्याप्त है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह ने जिले के समस्त लोगों से अपील किया है, कि सिकल सेल से संबंधित समस्त मरीज सिकल सेल प्रबंधन में आकर अपना उचित ईलाज करा सकते हैं। इस यूनिट का सफल संचालन के लिये सिकल सेल संस्थान रायपुर के मार्गदर्शन तथा संगवारी संस्था का भी मार्गदर्शन मिल रहा है, इसके साथ ही साथ जिला चिकित्सालय से डॉ. दीपक जायसवाल नोडल अधिकारी एनसीडी, डॉ. अजीत दीवान तथा डॉ. राजेश पैकरा के साथ-साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गनपत नायक तथा जिला चिकित्सालय सूरजपुर के समस्त अधिकारी, कर्मचारी का विशेष योगदान है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular