Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का सुप्रिया को मिला लाभ...

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का सुप्रिया को मिला लाभ…

  • कलेक्टर ने विडियो कॉल के माध्यम से सुप्रिया से की चर्चा
  • बिलासपुर में मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा है
  • कठिन मेहनत और संषर्घ से प्रथम प्रयास में ही नीट की परीक्षा उर्तीण की

जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टर कक्ष से विडियो कॉल के माध्यम से जशपुर विकासखण्ड के लोदाम कोनबीरा निवासी छात्रा सुप्रिया निकुंज से बात करके योजनाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का लाभ लेने वाली सुप्रिया ने बताया कि 20 हजार रुपए का प्रोत्साहन मिला है। सुप्रिया ने कलेक्टर को बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उनकी माता मनरेगा के तहत् कार्य करती है और श्रम विभाग में उनकी माता श्रीमती रेवती देवी का पंजीयन भी किया गया है। दो बहनों में बड़ी है। प्रारंभिक शिक्षा सुप्रिया ने जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की है और 12वीं की परीक्षा वर्ष 2020 में पास होने के पश्चात् कठिन मेहनत और संषर्घ से मेडिकल की तैयारी की और प्रथम प्रयास से ही नीट की परीक्षा उर्तीण करके मेडिकल में प्रवेश लिया। वर्तमान में बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। छात्रावृति का भी लाभ मिल रहा है। जिसके तहत् वे मेडिकल की पढ़ाई कर पा रही है। सुप्रिया ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत् प्रोत्साहन राशि के रूप में पंजीकृत निर्माण श्रमिक की दो अविवाहित पुत्रियों को सशक्त बनाने हेतु 20 हजार रुपए प्रदान किया जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular