Saturday, May 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: जल जीवन मिशन से वृद्धा के घर में ही पहुंचा स्वच्छ...

Chhattisgarh: जल जीवन मिशन से वृद्धा के घर में ही पहुंचा स्वच्छ पानी. पेयजल की समस्या हुई दूर…

मुंगेली: शासन की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत घर पर ही पेयजल मिलने से विकासखण्ड लोरमी के ग्राम बुधवारा की 65 वर्षीय वृद्धा कौशल्या बंजारे की पानी की समस्या दूर हो गई। अब उन्हें पानी के लिए अन्यत्र जाना नहीं पड़ता। वृद्धा कौशल्या बताती है कि पहले पानी के लिए पास के कुँए पर हमेशा निर्भर रहना पड़ता था। उनकी तकलीफ तब और भी बढ़ जाती थी जब घर के पास का कुंआ सूख जाता था और उन्हें दूसरे मुहल्ले में पानी के लिए जाना पड़ता था। वह बहुत बार गाँव के दूसरे लोगों पर भी निर्भर रहती थी। अब घर में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन लग गया है तो उन्हें न तो दूर तक पानी लेने जाना पड़ता है और न ही किसी अन्य पर निर्भर रहना पड़ता है। घर में पानी की सहज उपलब्धता के लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular