Friday, January 17, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : जेल में ​​​​​​​दुष्कर्म के विचाराधीन कैदी की मौत, सीने में...

              Chhattisgarh : जेल में ​​​​​​​दुष्कर्म के विचाराधीन कैदी की मौत, सीने में दर्द की थी शिकायत, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत; ​​​​​​पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी

              बलरामपुर: जिला जेल में निरुद्ध 376 के मामले में विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है। इस मामले में स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मृत कैदी की मेडिकल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इसके साथ ही न्यायिक जांच भी किए जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह पता चल पाएगी।

              सीने में दर्द की शिकायत के बाद लाया गया था हॉस्पिटल

              जेल प्रबंधन का कहना है की कैदी 8 जुलाई 2023 से जिला जेल में निरुद्ध था। शुक्रवार को उसे सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अब इस मामले में जेल प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि मृतक के परिजनों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

              धारा 376 दुष्कर्म के मामले में आरोपित था

              जानकारी के अनुसार, राजकुमार नाम का युवक जिले के कुसमी विकासखंड के करकली निवासी था। कुसमी थाने में पंजीबद्ध धारा 376 दुष्कर्म के मामले में आरोपित था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 8 जुलाई 2023 को फॉस्ट ट्रैक कोर्ट रामानुजगंज में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया था। तब से आरोपित जिला जेल में निरुद्ध था और आज शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

              रामानुजगंज बीएमओ डॉ. हेमंत दीक्षित ने बताया कि एक कैदी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी। इसके बाद कैद को अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन कैदी के पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह पता चल पाएगी।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular