Sunday, May 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : पति को बचाने लकड़बघे से भिड़ी पत्नी, डंडे से कई...

Chhattisgarh : पति को बचाने लकड़बघे से भिड़ी पत्नी, डंडे से कई वार किए; हमले में ​खूंखार जानवर की मौत

कोंडागांव: जिले में लकड़बग्घे ने पति पर हमला कर दिया। यह देख पत्नी ने डंडा उठाया और लकड़बघे से भिड़ गई। उस पर डंडे से कई वार किए, जिससे लकड़बग्घे की मौत हो गई। इस तरह अपने पति को मौत के मुंह से बचा लाई। मामला माकड़ी ब्लॉक के इंगरा गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, नंदू राम यादव (32 वर्ष)​​​​ मक्के की बाड़ी में मंगलवार सुबह 5 बजे खेत में पानी डाल रहा था। खेत में भुट्टे की फसल लगाई है। घर से लगा हुआ कुछ दूरी पर जंगल भी है। इतने में ही छिपकर बैठे लकड़बग्घे ने उस पर हमला कर दिया।

लकड़बग्घे से लड़कर बचाई पति की जान

उसने पत्नी सुगनी यादव (28 वर्ष) को आवाज लगाई। डंडा लेकर बाहर निकली पत्नी ने लकड़बग्घे पर ताबड़तोड़ वार किया और पति की जान बचा ली। इस हमले में नंदू जख्मी हो गया, उसे इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए माकड़ी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। हालांकि वो खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

हमले में ​लकड़बग्घे की मौत

वहीं, ​​​​​​हमले में ​लकड़बग्घे की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग की टीम की मौजूदगी में पशु चिकित्सक डॉक्टर सुधारण मरकाम ने लकड़बग्घे का पोस्टमार्टम किया। टीम ने जंगल ले जाकर उसे दफना दिया है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular