Tuesday, April 30, 2024
Homeछत्तीसगढ़मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले एक दिवसीय प्रवास पर...

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले एक दिवसीय प्रवास पर पंहुंची सूरजपुर….

  • स्ट्रांगरूम, मतगणना कक्ष, ईवीएम/व्ही.व्ही पैट वेयरहाउस का अवलोकन कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नववधू सम्मान में हुई शामिल

सूरजपुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के मद्देनजर विगत दिन एक दिवसीय प्रवास पर जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंची। उन्होंने जिला मुख्यालय आकर सर्व प्रथम पर्री स्थित स्ट्रांगरूम का मुआयना किया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को ईवीएम मषीन वितरण की रूपरेखा तैयार करने तथा दूरस्थ अंचलों के लिए पोलिंग पार्टी को सुबह जल्दी रवाना करने के निर्देष दिये। जिससे वे पोलिंग स्थल पर एक दिन पहले शाम 5 बजे से पूर्व पहुंच जाये। उसके उपरांत उन्होंने कलेक्टर परिसर में स्थित ई.वी.एम. व्ही. व्ही पैट वेयर हाउस का अवलोकन किया। उन्होंने गार्ड रूम, सीसीटीवी कैमरा तथा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नववधु सम्मान में हुई शामिल

प्रवास के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने विधानसभा क्षेत्र भटगांव के मतदान केन्द्र क्रमांक 290,291 एवं 276 क्रमशः अजबनगर 01, अजबनगर 02 तथा पार्वतीपुर में निर्वाचन की तैयारी का निरीक्षण किया। इन मतदान केंद्रो में बीएलओ से फार्म 6,7,8 आदि निर्वाचन संबंधित विषयो पर चर्चा की तथा इन मतदान केंद्रो में श्रीमती कंगाले ने द्वारा शॉल एवं श्रीफल का वितरण कर नववधुओं को निर्वाचन हेतु प्रोत्साहित किया गया।

उन्होंने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मतगणना हेतु व्यवस्थित सुविधा के लिए अधोसंरचना को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाताओं की संख्या, विशेष पुनरीक्षण अर्हता के तहत नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने की जानकारी ली। उन्होंने नवीन मतदाताओं के सूची में अपडेशन और फ़ोटो डुप्लीकेशन के संबंध में उनके डिलीट किये जाने पर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुकी महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी को विषेष तौर पर कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के ऐसे छात्र एवं छात्राओं के नाम जोड़ने के निर्देष दिये। जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट फोन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से कोई भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकता है। उन्होंने कॉलेज के छात्रों को इसके लिए प्रोत्साहन करने को कहा। बैठक में उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के द्वारा बीएलओ की नियुक्ति संबंधी बैठक की जानकारी लेते हुए, उन्होंने आवश्यकतानुसार भवन परिवर्तन, मतदान केंद्रों में बिजली, पेयजल, फर्नीचर, शौचालय, रैम्प आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोडने सहित अन्य काम निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप तय सीमा में करना, पोर्टल में डेटा अपलोड करना, इपिक कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिकारियों द्वारा जिले में निर्वाचन के सम्बंध में की जा रही तैयारियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मतदाताओं को जागरूक करने जिले में स्वीप अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं, नए वोटर्स तथा फ्यूचर वोटर्स को चिन्हांकित कर उन्हें मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य जारी है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, डॉ. प्रियका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, सागर सिंह राज, श्रीमती दीपिका नेताम, नायाब तहसीलदार इजराल खान, नन्द जी पाण्डेय, ईई पीडब्ल्यूडी महादेव लहरे सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular