Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक ने प्रगतिरत पल्ली-बारसूर सड़क का लिया...

CG: मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक ने प्रगतिरत पल्ली-बारसूर सड़क का लिया जायजा…

  • निर्माणाधीन पुल-पुलिया और सडक को जल्द से जल्द पूर्ण करने के दिये निर्देश

रायपुर: मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन एवं पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने आज नारायणपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र कड़ेनार और कडेमेटा पहुंचे और निर्माणाधीन सड़क पल्ली-बारसूर का जायजा लिया और अन्य सड़क निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी साथ थे। मुख्य सचिव ने पल्ली सड़क पर निर्मित किये जा रहे पुल-पुलिया की प्रगति, सड़क निर्माण, सुरक्षा का भी निरीक्षण किया। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि उक्त सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें।

39 किलोमीटर में से 35 किलोमीटर का कार्य पूर्ण वहीं 104 में से 6 पुल-पुलिया निर्माणाधीन

गौरतलब है कि अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पल्ली से बारसूर को जोड़ने के लिए 39.4 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसमे से 35 किलोमीटर का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, वर्तमान में 4 किलोमीटर में कार्य चल रहा है। इस सड़क में कुल 104 छोटे-बड़े पुल-पुलिया थे, जिसमें से सिर्फ 6 पुल-पुलिया का निर्माण करना बाकी है। जिसे मुख्य सचिव ने जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त महानिदेशक श्री विवेकानंद सिन्हा, बस्तर कमिश्नर श्री श्याम लाल धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.एन.दास, नारायणपुर कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, नारायणपुर एसपी श्री सदानन्द कुमार के अलावा सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular