Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- निदेशक (वित्त) चौधरी ने किया पुरस्कार ग्रहण.. दूरसंचार...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- निदेशक (वित्त) चौधरी ने किया पुरस्कार ग्रहण.. दूरसंचार राज्य मंत्री भारत सरकार के आतिथ्य में मिला बेस्ट सीएफओ अवार्ड

छत्तीसगढ़/बिलासपुर (BCC NEWS 24): देश की प्रतिष्ठित इन्सटिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्ट आफ इण्डिया (आईसीएआई) के द्वारा गुरूग्राम, नई दिल्ली में दिनांक 02 फरवरी 2022 को आयोजित 15वें आईसीएआई अवार्ड समारोह के अंतर्गत एसईसीएल के निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चौधरी को बेस्ट सीएफओ का अवार्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड भारत के केन्द्रीय दूरसंचार राज्य मंत्री श्री देवु सिंह जे. चौहान तथा आईसीएआई के प्रेसिडेन्ट के करकमलों से दिया गया। श्री चौधरी को वृहद कारपोरेट समूह-मैन्युफेक्चरिंग एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर श्रेणी में यह सम्मान मिला है। इन्सटिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउन्ट आफ इण्डिया संसद के अधिनियम के तहत स्थापित एक प्रतिष्ठित सांविधिक संस्थान है।

श्री एस.एम. चौधरी ने 12 अक्टूबर 2019 को एसईसीएल के निदेशक (वित्त) का कार्यभार संभाला था। वे क्वालिफाईड चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट, कॉस्ट एण्ड मैनेजमेंट एकाउन्टेन्ट तथा कम्पनी सेक्रेट्री हैं। श्री चौधरी इसके पूर्व कोलइण्डिया की अनुषंगी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में साढ़े तीन वर्षों से अधिक समय तक निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत रहे।

इसके पूर्व भी वर्ष 2021 में श्री चौधरी को कास्ट एकाउन्टेन्ट्स आफ इण्डिया (आईसीएआई) के द्वारा बेस्ट सीएमए सीएफओ अवार्ड प्रदान किया गया था।

इस अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित समारोह में सीएमडी एसईसीएल श्री प्रेमसागर मिश्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी सह कार्मिक श्री एम.के. प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.के. पाल सहित समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्री चौधरी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

                                                        
                                                       
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular