Sunday, September 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़: समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सप्ताह पर सम्मानित...

छत्तीसगढ़: समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सप्ताह पर सम्मानित हुए बुजुर्ग…

धमतरी: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सप्ताह के तहत समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिलेभर के सैकड़ों बुजुर्गों का सम्मान शुक्रवार को स्थानीय गुजराती समाज भवन में किया गया। उप संचालक समाज कल्याण श्री अखिलेश तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने शॉल, स्टीक, छड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इसके पहले, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सप्ताह के तहत सुबह बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह से दोपहर तक वृद्धजनों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। वहीं शाम को आयोजित वृद्धजन सम्मान समारोह में पहुंचे जिलेभर के सैकडों बुजुर्गों का स्वागत मुख्य अतिथि धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू और वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाना की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में महापौर श्री विजय देवांगन मौजूद थे।

मुख्य अतिथि धमतरी विधायक श्रीमती साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि माता-पिता कभी नहीं चाहते कि जीवन में उनके बच्चे दुखी हो, किसी विषम परिस्थितियों में पड़े। उन्हें किसी तरह की पीड़ा हो। वैसे ही बच्चे नहीं चाहते कि उनके माता-पिता कभी दुखी और बीमार हो। विषम परिस्थितियों में हो। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान स्थिति में दिनोंदिन संयुक्त परिवार टूटता जा रहा है। शहर व गांवों में संयुक्त परिवार के कुछ ही उदाहरण शेष हैं। जिस तरह समाज से अलग रहकर कोई नहीं जी पाता, वैसे ही परिवार से अलग रहकर जीना भी मुश्किल है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित कर बुजुर्गों का हमेशा सम्मान व सेवा करने की बात कही। वहीं हर परिस्थिति में बुजुर्गों का सहयोग करने अतिथियों ने हर वर्ग से अपील की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों बुजुर्गों को शाल, स्टीक देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular