Thursday, October 30, 2025

              फर्जी आर्मी के जवान ने युवक को बनाया बंधक: मोबाइल से जबरदस्ती पैसे अपने अकाउंट में कराए ट्रांसफर, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

              अंबिकापुर// अंबिकापुर बस स्टैंड में उत्तर प्रदेश के एक युवक को फर्जी आर्मी के जवान ने बंधक बनाकर रखा और उसके मोबाइल से अपने खाते में रुपए ट्रांसफर करा लिए। युवक सिकंदराबाद (तेलंगाना) से अपने घर उत्तर प्रदेश के बभनी लौट रहा था। इसी दौरान अंबिकापुर बस स्टैंड पर आरोपी ने उसे अपने झांसे में लिया था। फिलहाल पुलिस ने फर्जी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

              जानकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद (तेलंगाना) से लौट रहा एक युवक उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर जाने अंबिकापुर के बस स्टैंड में वाहन के इंतजार में बैठा था। इसी दौरान आर्मी की वर्दी पहने एक शख्स वहां पहुंचा और खुद को आर्मी का जवान बताकर उसकी भी बस छूट जाने की बात कही। फिर वह उसे झांसे में लेकर पुराना बस स्टैंड स्थित एक होटल में ले गया। यहां उसने युवक को नशे की गोली खिलाकर उससे अपने खाते में 12 हजार 700 रुपए ट्रांसफर करा लिए और शुक्रवार 24 मार्च की पूरी रात उसे बांधकर होटल में रखे रहा।

              मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

              मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

              शनिवार 25 मार्च को पीड़ित ने फोन कर अपने परिजनों को बुलाया। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को शनिवार की देर शाम हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।पुलिस ने बताया कि पीड़ित इंद्रमणि (26 वर्ष) उत्तर प्रदेश के बभनी का रहने वाला है। वो शुक्रवार को सिकंदराबाद से अंबिकापुर पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम उसकी बस छूट गई थी। वह प्रतीक्षा बस स्टैंड में बैठा था। रात हो जाने के कारण उसे उस रूट की बस नहीं मिली।

              इसी बीच आर्मी का ड्रेस पहने एक युवक उसके पास आया और कहा कि वह ग्वालियर से आया है और उसे बनारस जाना है। उसे भी बस नहीं मिली है। इस दौरान आर्मी जवान ने कहा कि दोनों मिलकर एक होटल में रुक जाते हैं और सुबह बस से चले जाएंगे। युवक जब उसके झांसे में आ गया, तो उसे कथित आर्मी का जवान पुराना बस स्टैंड स्थित एक होटल में ले गया। यहां रात को होटल के कमरे में आर्मी जवान ने युवक को नशीली दवा खिलाकर उससे 12 हजार 700 रुपए अपने खाते में डलवा लिए और पूरी रात उसे बांधकर रखा। शनिवार की सुबह वह युवक को बभनी जाने वाली बस में बैठाकर फिर से उसी होटल में आ गया।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories