Saturday, December 28, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाकार और ट्रक में भीषण टक्कर, अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर हुआ दर्दनाक...

              कार और ट्रक में भीषण टक्कर, अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, दो युवक जिंदा जले

              टक्कर के बाद कार एवं ट्रक में लगी आग

              सरगुजा/कोरबा: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे 130 में कोरबा जिले के लमना के पास तेज रफ्तार कार व ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बेकाबू ट्रक कार के उपर पलट गई एवं दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में कार सवार अंबिकापुर के दो युवक जिंदा जल गए। वहीं ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना बांगो थानाक्षेत्र की है।

              जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 3 से 3.15 बजे के बीच हुआ। कोरबा से लौट रहे हुंडई वरना कार क्रमांक सीजी 15 डीयू 2747 में सवार शिवम सिंह (25) एवं पेट्रोल पंप के संचालक विकास भगत (26) ने लमना के पास जैसे ही ट्रेलर को ओव्हरटेक किया, सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक से कार की टक्कर हो गई।

              टक्कर से बचने के लिए कार चालक ने दाएं गाड़ी मोड़ दी थी। ट्रक के बाद कार सड़क के नीचे उतर गई, लेकिन कार के उपर ही ट्रक भी पलट गया।

              हादसे में अंबिकापुर के शिवम सिंह एवं विकास भगत की मौत

              हादसे में अंबिकापुर के शिवम सिंह एवं विकास भगत की मौत

              जिंदा जल गए कार सवार युवक हादसे में किसी एक वाहन का फ्यूल टैंक फट गया और दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रक के नीचे दबे कार सवार युवक शिवम सिंह और विकास भगत जिंदा जल गए। आसपास के लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग भड़क गई।

              मौके पर पहुंची पुलिस एवं डायल 112 की टीम ने भी आग पा काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पूर्व ही आग बेकाबू हो गई। टीम ने गंभीर अवस्था में ट्रक के चालक को निकाल लिया है।

              कोरबा से लौट रहे थे कार सवार हादसे में मारे गए शिवम सिंह एवं विकास भगत दोनों में मित्रता थी। विनय भगत का चठिरमा में इंडियन आयल का पेट्रोल पंप है। विकास भगत को कोरबा इंडियन आयल के डिपो में काम था, जिसके कारण दोनों शिवम सिंह की हुंडई कार से कोरबा गए थे। दोपहर में दोनों वापस लौट रहे थे।

              एक माह पूर्व हुई थी पिता की मौत हादसे में मृत शिवम् सिंह कांग्रेस के प्रतिष्ठित नेता स्व. गणेश सिंह के भतीजे थे। शिवम सिंह के पिता ईश्वर सिंह की करीब एक माह पूर्व ही मौत हुई थी। वे अपने पिता के एकलौते पुत्र थे। हादसे की खबर से पूरा परिवार सदमें में है। अंबिकापुर से युवकों के परिजन एवं दोस्त भी घटनास्थल पहुंच गए हैं।




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular