Thursday, September 18, 2025

पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत: हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल, चौथ कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे सभी…

महासमुंद// महासमुंद जिले के नरतोरा पड़ाव पर सोमवार देर रात पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा पटेवा थाना क्षेत्र में हुआ।

पिकअप सवार सभी लोग तेलीबांधा झलप के निवासी हैं, जो चौथ लेकर डोकरपाली गए थे। रात में वापसी के समय नरतोरा पड़ाव के पास हादसा हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पटेवा थाना पुलिस पहुंची। 2 मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है, वहीं घायलों को डायल 112 की मदद से झलप उप स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में भर्ती कराया गया है।

घायल लोगों को झलप उप स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि घायलों में 5-6 लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक, पिकअप में महिला-पुरुष और बच्चों समेत 25 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सड़क हादसा सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात को हुआ, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस।

सड़क हादसा सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात को हुआ, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : आईटीआई में प्रवेश : 21 सितंबर रात्रि 11.59 बजे तक होगा पंजीयन

                                    सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारीपहले...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories