Tuesday, December 24, 2024
              Homeछत्तीसगढ़चार दिन में गदर-2 ने कमाए 173 करोड़... सोमवार को सबसे ज्यादा...

              चार दिन में गदर-2 ने कमाए 173 करोड़… सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी, 11.55 करोड़ हुआ OMG-2 का कलेक्शन

              मुंबई: सनी देओल की फिल्म गदर-2 हर नए दिन के साथ रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने साेमवार को 39 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही यह सोमवार को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

              वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार स्टारर OMG-2 का भी अच्छा प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 12 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 55 करोड़ हो चुका है।

              200 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब गदर-2
              गदर-2 को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इंडिपेंडेंस डे पर 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। इस पहले फिल्म ने पहले दिन 40, दूसरे दिन 43 और तीसरे दिन 52 करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को 39 करोड़ रुपए की कमाई करके अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 173 करोड़ रुपए हो गया है। यह सनी की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

              कॉम्पिटीशन के बीच अच्छा परफॉर्म कर ही OMG-2
              वहीं बात करें OMG-2 की तो फिल्म गदर-2 से मिल रहे जबरदस्त कॉम्पिटीशन के बावजूद भी अच्छी कमाई करने में लगी हुई है। फिल्म ने पहले दिन 10, दूसरे दिन 15 और तीसरे दिन 17.55 करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को हुई 12 करोड़ रुपए की कमाई के बाद अब इसका टोटल कलेक्शन 55 करोड़ हो चुका है।

              रजनीकांत की फिल्म में आई गिरावट
              इन सबके बीच सोमवार को रजनीकांत की फिल्म जेलर की कमाई में गिरावट आई। फिल्म ने पांचवे दिन 28 करोड़ कमाए और इसके साथ ही इसका टोटल कलेक्शन 178 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। इससे एक दिन पहले रविवार को फिल्म ने 38 करोड़ रुपए कमाए थे। ट्रेड एनालिस्ट उम्मीद जता रहे हैं कि 15 अगस्त को यह फिल्म ग्लोबली 350 करोड़ रुपए की कमाई पार कर लेगी।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular