- कार्यों में कसावट लाने कलेक्टर के निर्देश पर दो ग्राम पंचायत सचिव का हुआ स्थानांतरण
- गोठान में खरीदे गए गोबर का सही अनुपात में करे वर्मी कंपोस्ट निर्माण
- गोठान में गोबर खरीदी और खाद निर्माण में लाए प्रगति, सभी व्यवस्थाएं करे सुनिश्चित
- कलेक्टर श्री संजीव झा ने गौठानो के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री संजीव झा ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में गौठानों के नोडल अधिकारियों और ग्राम पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर श्री झा ने बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए गोठानों में गोबर खरीदी, पंजीकृत विक्रेता और सक्रिय विक्रेता की जानकारी ली। साथ ही खरीदे गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट निर्माण और गौठान में किए गए व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री झा ने भिलाई बाजार और केसला गोठान की समीक्षा करते हुए गोठान में पर्याप्त मात्रा में वर्मी कंपोस्ट निर्माण नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने गोधन न्याय योजना के संचालन में रूचि नहीं लेने पर तथा कार्यों में कसावट लाने के उद्देश्य से पंचायत सचिव का अन्यत्र स्थानांतरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश उपरांत सीईओ जिला पंचायत द्वारा भिलाई बाजार पंचायत के सचिव श्री अनंद कुमार तंवर का सेमरा और ग्राम केसला के सचिव श्री दीपक भारद्वाज का भिलाई बाजार में स्थानांतरण कर दिया गया।
कलेक्टर श्री झा ने गोठानो में गोधन न्याय योजना के सुचारू संचालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि गोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि खरीदे गए गोबर से सही अनुपात में वर्मी कंपोस्ट निर्माण की जाए। खरीदे गए गोबर के 40 प्रतिशत गोबर का वर्मी कंपोस्ट में अनिवार्य रूप से रूपांतरण किया जाए। साथ ही 60 दिन के भीतर वर्मी कंपोस्ट निर्माण रूपांतरण हो, यह सुनिश्चित करे। कलेक्टर श्री झा ने बैठक में कहा कि गोठान में वर्मी टांका खाली नहीं रहना चाहिए। उन्होंने गौठान में वर्मी खाद निर्माण के लिए स्व सहायता समूह के सदस्यों की बैठक लेकर खाद निर्माण के लिए उन्हें प्रेरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने सभी गोठानो में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोठान में मरम्मत योग्य कार्यों को पूर्ण करते हुए नए वर्मी टांको के प्रस्ताव भी अविलंब भेजने के निर्देश दिए।