Monday, September 15, 2025

रायपुर एयरपोर्ट पर 1 करोड़ का सोना पकड़ाया… लखनऊ की फ्लाइट से उतरा था पैसेंजर, DRI की चेकिंग में बरामद; IT भी मौके पर

RAIPUR: रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ये पैसेंजर इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ से रायपुर पहुंचा था। उसने अपने बैग में सोना छिपा रखा था, जिसके बाद DRI की टीम ने चेकिंग में व्यक्ति के पास से सोना बरामद किया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक के पास से करीब 2 किलो सोना जब्त हुआ है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पैसेंजर आज सुबह लखनऊ से रायपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट से पहुंचा था। इसी दौरान एयरपोर्ट में DRI की टीम ने CISF के साथ मिलकर युवक से पूछताछ की।

युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

फिर समानों की जांच पड़ताल में व्यक्ति के पास से सोना बरामद हो गया। इस मामले में आईटी की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पैसेंजर के नाम का खुलासा नही हो पाया है।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories