सक्ती: नेशनल हाइवे में ढाबा के किनारे खड़ी पतंजलि खाद्य पदार्थों से भरे माजदा से अज्ञात चोरों ने सामान पार कर दिया है। सामान रायगढ़ से कोरबा जा रहा था। सक्ती के मनसा ढाबा के पास माजदा वाहन के चालक ने रात अधिक होने के कारण विश्राम के लिए गाड़ी रोक दी थी इसी बीच सामान चोरी हो गई।
पुलिस के अनुसार रायगढ़ के गांधी गंज के रहने वाले पतंजलि सुपर स्टॉकिस्ट बेनी सेल्स द्वारा सामान कटघोरा, दीपका, कोरबा, सक्ती, खरसिया तथा अन्य क्षेत्रों में भेजा जाता है। 7 दिसंबर को अज्ञात चोरों ने कुछ सामान पर हाथ साफ कर दिया। अनिल कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट लिखाई है। रिपोर्ट के अनुसार करीब साढ़े तीन लाख रुपए का सामान चोरों ने पार कर दिया।