Monday, May 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़रायपुरIAS ट्रांसफर बिग ब्रेकिंग : कई जिला पंचायत सीईओ के हुए तबादले…....

IAS ट्रांसफर बिग ब्रेकिंग : कई जिला पंचायत सीईओ के हुए तबादले…. निलंबन के बाद जेपी पाठक को भी नयी पोस्टिंग….देखिये आदेश किसे कहां की जिम्मेदारी मिली…

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कई IAS अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। महिला रेप मामले में फंसने के निलंबित हुए IAS  जेपी पाठक को निलंबन खत्म होने के बाद पोस्टिंग मिल गयी है। उन्हें विशेष सचिव मंत्रालय से विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गयी है। जेपी पाठक के चार्ज होने के बाद केडी कुंजाम को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एडिश्नल चार्ज से मुक्त कर दिया जायेगा।

वहीं कुछ जिला पंचायत सीईओ भी बदले गये हैं। रायगढ़ की जिला पंचायत सीईओ 2014 बैच की IAS ऋचा प्रकाश चौधरी को अपर कलेक्टर दुर्ग बनाया गया है। वहीं 2016 बैच के IAS  राहुल देव को जिला पंचायत सीईओ नारायणपुर से जिला पंचायत सूरजपुर का नया सीईओ बनाया गया है।

वहीं 2016 बैच के IAS  रवि मित्तल जिला पंचायत सीईओ महासमुंद से जिला पंचायत सीईओ रायगढ़ बनाया गया है। वहीं 2017 बैच के IAS आकाश छिकारा को जिला पंचायत सीईओ सूरजपुर से जिला पंचायत सीईओ महासमुंद की जिम्मेदारी दी गयी है।RELATED POSTS

वहीं भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी पोषण लाल चंद्राकर को नारायणपुर का नया जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। वो अभी बीजापुर के सीईओ थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular