
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक गुरुवार को हुई। मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है। बाहरी लोग प्रदेश के मूल निवासी का लाभ ना ले सकें, इसलिए निवास प्रमाण पत्र के नियमों में संशोधन किया गया है। इस साल से दालों को समर्थन मूल्य पर खरीदने की शुरूआत भी की जाएगी। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत पायलट गोपाल कृष्ण पांडा की पत्नी को व्याख्याता के रूप में अनुकंपा नियुक्ति देने का भी फैसला लिया गया।
कैबिनेट की इस बैठक में राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति का अनुमोदन किया गया। इसके तहत राज्य में दो पहिया, तिपहिया, चार पहिया, माल वाहक, यात्री वाहन एवं अन्य श्रेणी के इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर विभिन्न छूट एवं सुविधाएं मिलेंगी। इस नीति के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों की आसान चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। ईवी मालिकों को नेशनल और स्टेट हाइवे में एक निश्चित अंतराल पर चार्जिंग प्वाईंट उपलब्ध होंगे।