Sunday, December 22, 2024
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाजांजगीर चांपा: युवक को बीच सड़क पर मार डाला... सिर को कुचल...

              जांजगीर चांपा: युवक को बीच सड़क पर मार डाला… सिर को कुचल कर की गई हत्या, लाश के पास ऑटो और पत्थर बरामद

              जांजगीर चांपा: जिले के भारत माला रोड में एक ऑटो चालक का शव मिला है, जिसके सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है। आस-पास के पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। यह घटना पंतोरा चौकी थाना क्षेत्र की है।

              पंतोरा चौकी प्रभारी दिलीप सिंह से मिली जानकारी अनुसार मृत युवक का नाम पंकज शास्त्री उम्र 36 साल निवासी ढेका जिला बिलासपुर कर रहने वाला है, जो बिलासपुर में ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था।

              सिर पर पत्थर से कई बार वार कर कुचला

              सोमवार की शाम रात करीबन 7 बजे वह बिलासपुर से ऑटो लेकर निकला था। जब परिजनों फोन किया तो उठाया नहीं। वहीं ऑटो भी रोड पर पलटा हुआ मिला। लाश को देखकर लग रहा है कि किसी ने सिर पर पत्थर से कई बार वार कर कुचला है, जिसे उसकी मौके पर ही मौत हुई है।

              जांजगार चांपा में युवक को बीच रोड पर मारकर फेंका गया।

              जांजगार चांपा में युवक को बीच रोड पर मारकर फेंका गया।

              हर एंगल से तफ्तीश कर रही पुलिस

              पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात के बाद खून रोड पर बिखरा हुआ है। हत्या में उपयोग किया गया हथियार मृतक के सिर के पास रखा हुआ है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्या के बाद एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है।




                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular