Sunday, May 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: CG न्यूज़- कोरबा में ज्वेलरी शाॅप पर चाेराें का...

BCC News 24: CG न्यूज़- कोरबा में ज्वेलरी शाॅप पर चाेराें का धावा.. किया चोरी का असफल प्रयास; ताेड़फाेड़ के बाद भी तिजाेरी नहीं खुली, बच गए 23 लाख के जेवर, फुटेज में दिखे दाे युवक

कोरबा (BCC NEWS 24): दर्री क्षेत्र में 5 दिन पहले कांबिंग गश्त हाेने के बाद भी शनिवार-रविवार दरम्यानी रात चाेराें ने जैलगांव चाैक स्थित ज्वेलरी शाॅप में धावा बाेलकर पुलिस काे चुनाैती दी है। हालांकि सब्बल से ताेड़फाेड़ करने के बाद भी तिजाेरी नहीं खुलने पर चाेराें काे शाॅप से खाली हाथ लाैटना पड़ा। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। एचटीपीपी काॅलाेनी के राजीव नगर निवासी संताेष कुमार साेनी की जैलगांव चाैक में स्वागत द्वार के पास शिवम ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शाॅप है। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात दाे चाेराें ने धावा बाेला। शटर का ताला ताेड़कर अंदर घुसने के बाद वहां माैजूद 350 किलाे की तिजाेरी के दाे ताले सब्बल से ताेड़ डाले, लेकिन इसके बाद इंटरलाॅक फंस गया। किसी तरह तिजाेरी काे खींचकर वे बाहर ले गए, जहां मशक्कत के बाद भी तिजाेरी नहीं खुली। इससे सराफा व्यवसायी के जेवर बच गए। चाेराें काे खाली हाथ लाैटना पड़ा। हालांकि इससे पहले उन्हाेंने शाॅप में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर की ताेड़फाेड़ की। रविवार सुबह घटना की जानकारी हाेने पर संताेष वहां पहुंचे। उन्हाेंने पुलिस काे सूचना दी। इसके बाद दर्री थाना से उप निरीक्षक इंद्रजीत नायक स्टाफ समेत पहुंचे। बाद में सीएसपी दर्री लितेश सिंह व एएसपी अभिषेक वर्मा ने भी घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस डाॅग बाघा की भी जांच में मदद ली गई। चाेराें का सुराग नहीं मिला। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।

बच गए 23 लाख के जेवर
ज्वेलरी शाॅप के बाहर बरामद तिजाेरी में रखे जेवर के चाेरी हाेने की आशंका थी, जाे संचालक के पास रखी चाॅबी से भी नहीं खुल रही थी। किसी तरह लाॅक ताेड़कर खाेला ताे उसमें साेने-चांदी के जेवर माैजूद थे। पुलिस ने ताैल करवाया ताे 200 ग्राम अर्थात 20 ताेला साेना और 21 किलाे चांदी के जेवर थे। इस तरह तिजाेरी में हाेने से 23 लाख का जेवर बच गए।

फुटेज में दिखे दाे युवक
ज्वेलरी शाॅप में धावा बाेलने वाले चाेराें ने सुराग मिटाने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे व उसके डीवीआर काे निशाना बनाते हुए ताेड़फाेड़ की, लेकिन पुलिस ने क्षतिग्रस्त डीवीआर से फुटेज रिकवर कर लिया। इसमें शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि 12.30 बजे दुकान में घुसे दाे युवक और उनकी पूरी गतिविधियां नजर आ रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular