Monday, September 30, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- किराएदारों के बीच चाकूबाजी, UP के शख्स की...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- किराएदारों के बीच चाकूबाजी, UP के शख्स की हत्या.. देर रात छत पर जाने की बात से हुआ झगड़ा शुरू, एक परिवार ने मिलकर बाप-बेटे पर किया हमला

छत्तीसगढ़: रायपुर में UP के गोरखपुर के रहने वाले एक शख्स की हत्या कर दी गई। दरअसल किराएदारों के दो गुटों में बीती रात हुआ झगड़े ने जानलेवा शक्ल ले ली। दोनों गुटों में खूब मारपीट हुई, डंडों और ईंट से दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरे को पीटा और इसी बीच चाकू चल गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। हत्या के इस कांड के सामने आने के बाद वारदात को अंजाम देने वाले बाप-बेटे की जोड़ी और झगड़े में साथ दे रहे पड़ोसियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मृतक अहमद का साथी प्रदीप।

मृतक अहमद का साथी प्रदीप।

मामला शहर के पंडरी तराई इलाके का है। यहां सतीश यादव नाम के व्यक्ति ने अपना दो मंजिला मकान किराए से दे रखा है। जिसमें ऊपर के कमरे में अहमद (46) उसका बेटा फैजान अहमद, साथ काम करने वाला प्रदीप यादव रहते थे। ये सभी यूपी के गोरखपुर के रहने वाले हैं रायपुर में रहकर पेंटिंग ठेकेदारी का काम करते हैं।

मकान के निचले हिस्से में खरोरा का रहने वाला देवनारायण विश्वकर्मा उसका बेटा अजय विश्वकर्मा उर्फ सोनू व मोहन विश्कर्मा उर्फ मोनू और पत्नी पत्नी सरिता विश्वकर्मा रहते हैं। इनके साथ सुरुज जलछत्री व उसका परिवार भी रहता है। अब शुक्रवार की रात लगभग 2 :30 बजे अजय विश्वकर्मा उर्फ सोनू व मोहन उर्फ मोनू और सुरुज जलछत्री का बेटा राजेन्द्र जलछत्री इनका एक साथी कोमल निर्मलकर मकान की छत पर जा रहे थे। ऊपर रहने वाले मो अहमद ने इन्हें टोक दिया। उसने कहा तुम लोग रोज ऊपर जाकर हुल्लड़ करते हो हमारी नींद खराब होती है। बस इसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया।

अहमद का बेटा फैजान इसी के सामने अहमद को मारा गया।

अहमद का बेटा फैजान इसी के सामने अहमद को मारा गया।

ईंट लेकर आ गए मां-बाप
झगड़ा होता देख मारपीट के इरादे से ईंट लेकर देवनारायण विश्वकर्मा उसकी पत्नी सरिता विश्वकर्मा व सूरूज जलछत्री पहुंच गए। इन्होंने मिलकर अहमद उसके बेटे और साथ काम करने वाले युवक को पीटना शुरू कर दिया। अहमद और उसके बेटे फैजान पर चाकू से वार किए गए। अहमद के सीने और पेट पर चाकू अंदर तक जा लगा वो लहुलुहान होकर गिर पड़ा।

अहमद के साथ रहने वाले प्रदीप ने पुलिस को खबर कर दी। टीम के पहुंचने पर अहमद को अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। अब इस मामले में पुलिस ने देवनारायण विश्वकर्मा , पत्नी सरिता विश्वकर्मा ,सूरूज जलछत्री और देवनारायण के बेटे अजय विश्वकर्मा उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनू का भाई मोनू और राजेंद्र जलछत्री, कोमल निर्मलकर फरार हैं। इन्हें अब तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular