कोरबा: जिले में बीते दो दिनों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं में व्यवसायी, बाइक सवार और एक युवक शामिल हैं। पुलिस ने सभी मामलों में वैधानिक कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना शनिवार सुबह करतला थाना क्षेत्र के ग्राम सिंदरीपाली में हुई। यहां 65 वर्षीय जगदीश साहू खेत से लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल जगदीश साहू को उनके बेटे प्रेम साहू और ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।



ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर, मौत
दूसरी घटना दीपका थानांतर्गत सोमवारी बाजार में हुई, जहां 36 वर्षीय रविशंकर धीवर सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। गुरुवार को रविशंकर जवाली साप्ताहिक बाजार से देर शाम घर लौट रहे थे। दीपका मुख्यमार्ग पर एक मालवाहक ऑटो (क्रमांक सीजी 12 बीपी 3391) के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी जान चली गई।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार ने दम तोड़ा
तीसरी घटना जिले के सरहदी इलाके में शुक्रवार शाम को घटी। पसान थानांतर्गत ग्राम बोकरामुड़ी निवासी 35 वर्षीय समार सिंह मोहनपुर के समीप किसी वाहन की ठोकर से बाइक सहित सड़क पर गिर गए। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने शव को वैधानिक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन की तलाश कर रही है।

खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, युवकी मौत
चौथी घटना शुक्रवार देर रात कटघोरा से पेंड्रा रोड के सिंघिया बायपास ओवरब्रिज पर हुई। यहां एक खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई, जिसमें 19 वर्षीय दिव्यांश श्रीवास सिंघिया की मौत हो गई, जबकि उसका 20 वर्षीय साथी नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर कटघोरा जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार और घना अंधेरा इस हादसे का कारण बना।

(Bureau Chief, Korba)





