कोरबा: जिले के सीतामढ़ी में एक व्यापारी के घर में सोमवार सुबह 8 फीट लंबा अजगर निकला। काम करने के दौरान परिजनों की नजर बोरे के ऊपर बैठे अजगर पर पड़ी, तो डर के मारे उनकी हालत खराब हो गई। अजगर काफी गुस्से में था। काटने की कोशिश कर रहा था। उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।
दरअसल, जिले में लगातार सांप निकलते रहते हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कई जहरीले सांपों दिखना आम बात हो गई है। जब बोरा व्यापारी के घर में सांप निकलने की सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी गई।
अजगर को पकड़कर बोरी में डालते स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी।
गुस्से में काटने की कोशिश कर रहा था अजगर
कुछ ही देर बाद सारथी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, तो अजगर गुस्से से लगातार जितेंद्र सारथी को काटने का प्रयास करता रहा। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को बोरी में डालने में कामयाब हुए। तब जाकर घर वालों ने राहत की सास ली।
घर के आंगन में खेल रहे थे बच्चे
स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि अजगर काफी गुस्से में था। समय रहते अगर रेस्क्यू नहीं करते तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। घर के आंगन में बच्चे भी खेल रहे थे। अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है।
ठंड में धूप सेंकने निकलते हैं सांप
जितेंद्र सारथी ने बताया कि इस ठंड के मौसम में सांप अकसर धूप सेंकते नज़र आते हैं। ठंडे खून वाले होने के कारण वो ऐसा करते हैं, जो उनके लिए अति आवश्यक हैं।