Saturday, October 25, 2025

KORBA : वैलेंटाइन-डे से एक दिन पहले युवती ने खाया जहर, मौत; युवक की हरकतों से परेशान होकर खाया कीटनाशक, अस्पताल में तोड़ा दम

KORBA: कोरबा में वैलेंटाइन-डे से ठीक एक दिन पहले 18 साल की एक युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। जहर खाने की जानकारी मिलने के बाद परिजन युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक युवक की हरकतों से वो परेशान थी। पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर-जिले के पतोरा का रहना वाला युवक बिट्टू श्रीवास (26 ) युवती से एकतरफा प्यार करता था। लेकिन युवती युवक से प्यार नहीं करती थी। उसके बावजूद वो युवती और उसके घर वालों को फोन कर परेशान किया करता था। इतना ही नहीं युवती जब फोन नहीं उठाती तो युवक उसके घर के बाहर तक पहुंच जाता था।

1 साल से परेशान कर रहा था युवक

परिजनों ने बताया कि युवक करीब 1 साल से परेशान कर रहा था। युवती के मना करने के बाद भी बार-बार फोन करके प्यार का इजहार करता था। इससे परेशान होकर युवती ने युवक का फोन भी उठाना बंद कर दिया था। युवती ने इन सब बातों की जानकारी माता-पिता को भी दी। युवती के घरवालों ने युवक को समझाया, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था।

परेशान होकर खाई कीटनाशक दवा

युवक ने सारी हदें पार कर दी थी। वहीं 11 फरवरी रविवार को युवक ने युवती को फिर से फोन किया था, तब परेशान होकर उसने घर पर रखी कीटनाशक दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर युवती को परिजन जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां उसने 13 फरवरी को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

परिजनों का बयान दर्ज

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। पतोरा निवासी बिट्टू श्रीवास नाम के युवक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। परिजनों ने पुलिस में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले में जांच की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित – मंत्री राजवाड़े

                                    लांजित, रैसरा और सम्बलपुर  में जलाशय जीर्णोद्धार कार्यों का...

                                    रायपुर : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने रजवार समाज के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का किया सम्मान

                                    रायपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories