Saturday, January 4, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के समक्ष उद्योग मंत्री देवांगन के...

              KORBA: भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के समक्ष उद्योग मंत्री देवांगन के नेतृृृत्व में बड़ा उलटफेर, इंटक के महामंत्री, कांग्रेसी नेता व सतगढ़ तंवर समाज के अध्यक्ष समेत अनेक कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल…

              • विधानसभा प्रबंधन और कोर कामेटी के बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री और प्रदेश महामंत्री की उपस्थिति में हुआ प्रवेश

              कोरबा (BCC NEWS 24): वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के नेतृृत्व में शुक्रवार को इंटक के महामंत्री और कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश देवांगन, कांग्रेसी नेता व सतगढ़ तंवर समाज के अध्यक्ष कुंवर राजवर्धन सिंह समेत अधिक संख्या भाजपा में शामिल हुए।

              शुक्रवार को टी.पी.नगर स्थित आशीर्वाद भवन में भाजपा की विधानसभा प्रबंधन और कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी । बैठक में विशेष तौर पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय, वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन वरिष्ठ विधायकगण धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, प्रेमचंद पटेल , संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव, भाजपा जिला अध्यक्ष डा राजीव सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

              उपरोक्त बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जमवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने के लिए कहा उन्होंने विगत दोनों पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त करी एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लिए । प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।

              बैठक के बाद उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के नेतृत्व में अलग-अलग सामाजिक व राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए । क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल और प्रदेश महामंत्री संगठन श्री पवन साय, लोकसभा प्रत्याशी डॉ सुश्री सरोज पांडेय, जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने सभी को गमछा प्रदान कर भाजपा में प्रवेश दिलाया।

              ये प्रमुख लोग भाजपा में हुए शामिल ।

              इंटक के महामंत्री व कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश देवांगन, कांग्रेसी नेता व सतगढ़ तंवर समाज के अध्यक्ष कुंवर राजवर्धन सिंह, पूर्व पार्षद नगर निगम राजा गुप्ता, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित राजवाडे़ छुरी के  कांग्रेस पार्षद रामशरण साहू, राकेश प्रताप सिंह, इंजीनियर गजानंद भार्या, विजय कुमार अग्रवाल, प्रीतम देवांगन, प्रेम देवांगन, माखन देवांगन, जगन्नाथ देवांगन, सुक्खुराम देवांगन, भगत राम देवांगन, शिवचरण पटेल, आनंद चतुर्वेदी, आनंद देवांगन, तरूण देवांगन, परदेशी सोनी, लक्ष्मण देवांगन, विसम्भर यादव, लखन देवांगन व पाली तानाखार से जनपद सदस्य, मदन सिंह मरावी, पोंडी खुर्द के सरपंच मनेन्द्र सिंह, परला के सरपंच जवाहर सिंह, लमना के सरपंच नेल साय, चोटिया के सरपंच करमन सिंह, लाद के सरपंच लाल बहादूर सिंह, पचरा के सरपंच चंद्रभूषण सिंह, समेत अधिक संख्या में भाजपा में शामिल हुए।

              पाली तानाखार में भाजपा ने की जबरदस्त घेरा बंदी।

              पाली तानाखार में इस बार भाजपा जबरदस्त घेरा बंदी कर रही है। इससे पहले कांग्रेस के कई कद्दावर नेता व निर्वाचित जनप्रतिनिधि भाजपा में शामिल हो चुके है। तंवर समाज के अध्यक्ष कुंवर राजवर्धन सिंह के भाजपा में आने के बाद तानाखार में भाजपा की और भी मजबूत स्थिति हो गई हेै। जिन चेहरों के आधार पर कांग्रेस तानाखार में चुनाव लड़ती थी उनमें से आधे से अधिक बडे चेहरे भाजपा में शामिल हो गये है । निश्चित रूप से आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त होगा । 




                    Muritram Kashyap
                    Muritram Kashyap
                    (Bureau Chief, Korba)
                    RELATED ARTICLES
                    - Advertisment -

                          Most Popular