Tuesday, September 16, 2025

कोरबा: नदी में नहाने गए शख्स की मौत… पानी में डूबकी लगाने के बाद नहीं आया बाहर, मौत की वजह स्पष्ट नहीं

KORBA: कोरबा में अहिरन नदी में नहाने उतरा एक व्यक्ति दरश राम यादव (45 साल) पानी में डूबकी लगाने के बाद बाहर ही नहीं निकला। आसपास नहा रहे लोगों ने उसकी खोजबीन की और बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया। घटना बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत बल्गी मोड़ के पास अहिरन नदी में हुई।

बताया जा रहा है कि सुराकछार बस्ती निवासी दरश राम यादव अहिरन नदी में नहाने पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कपड़ा उतार कर वह पानी में उतरा और डूबकी लगाया। इसके बाद वापस नहीं आया। जब आसपास नहा रहे कुछ लोगों ने देखा कि दरश बाहर नहीं निकला है। इसके बाद आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।

रोज की तरह नदी पर नहाने गया था शख्स

जानकारी के बाद मौके पर मृतक के परिजन पहुंचे। जहां परिजनों और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। नदी से शव को बाहर निकाल सीढी पर रखा और जांच की गई, लेकिन तब तक दरश राम की मौत हो चुकी थी। परिजनों की माने तो रोज की तरह दरश घर से सुबह नहाने ​​​​​​​के लिए गया था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। जब लोगों ने जानकारी दी तब वो घटना स्थल पर पहुंचे।

परिजनों और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

परिजनों और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत की वजह का खुलासा

इसकी घटना की सूचना तत्काल डायल 112 और बांकी मोंगरा थाना पुलिस को दी गई। बांकी मोंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घंटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दरश की मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले में प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार 3 मैच जीतकर बनाया इतिहास

                                    एशिया कप में भारतीय बास्केटबॉल टीम सेमीफाइनल में पहुंचीएशिया...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories