Thursday, November 13, 2025

              कोरबा: तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार को कुचला, मौत… दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहा था शख्स; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

              KORBA: कोरबा के पाली थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। चैतमा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

              पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम त्रिलोक सिंह है, जिसकी उम्र 60 साल है और वह रतिजा का रहने वाला था। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। जहां परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने बताया कि त्रिलोक दशगात्र कार्यक्रम में गया हुआ था। वापस लौटते समय यह हादसा का शिकार हुआ है।

              दीपका थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी इलाके में सड़क हादसे में मौत।

              दीपका थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी इलाके में सड़क हादसे में मौत।

              तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ठोकर मार कर फरार

              चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने बताया कि तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ठोकर मार कर फरार हो गई। हादसे के बाद लाश सड़क पर पड़ी हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

              CCTV खंगाले जा रहे

              पुलिस ने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौत कब कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


                              Hot this week

                              रायपुर : दीपेश्वरी ने कबीरधाम जिले का नाम किया रोशन

                              राष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदकरायपुर: कबीरधाम जिले...

                              रायपुर : सफलता के लिए निरंतरता चाहिए : कोई भी पथ आसान नहीं होता, आसान बनाना पड़ता है

                              ‘प्रेरणा पथ’ कार्यक्रम में युवाओं को दिया गया मार्गदर्शनरायपुर:...

                              रायपुर : चिल्फी चेकपोस्ट पर पकड़ाया 212 क्विंटल अवैध धान

                              रायपुर: कबीरधाम जिले में अवैध धान परिवहन की रोकथाम...

                              रायपुर : कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण, नमूने जांच हेतु भेजे गए

                              खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाईरायपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा...

                              Related Articles

                              Popular Categories