Thursday, October 10, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार को कुचला, मौत... दशगात्र कार्यक्रम...

कोरबा: तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार को कुचला, मौत… दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहा था शख्स; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

KORBA: कोरबा के पाली थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। चैतमा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम त्रिलोक सिंह है, जिसकी उम्र 60 साल है और वह रतिजा का रहने वाला था। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। जहां परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने बताया कि त्रिलोक दशगात्र कार्यक्रम में गया हुआ था। वापस लौटते समय यह हादसा का शिकार हुआ है।

दीपका थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी इलाके में सड़क हादसे में मौत।

दीपका थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी इलाके में सड़क हादसे में मौत।

तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ठोकर मार कर फरार

चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने बताया कि तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ठोकर मार कर फरार हो गई। हादसे के बाद लाश सड़क पर पड़ी हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

CCTV खंगाले जा रहे

पुलिस ने बताया कि हादसे में बाइक सवार की मौत कब कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular